WhatsApp Chat Backup: आज दुनिया भर में इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप को ही पसंद किया जाता है. यह काफी पॉपुलर ऐप है इसलिए कंपनी भी टाइम टू टाइम बेहतर यूजर एक्सपीरियंस पर काम करती है और नए नए फीचर्स एड करके ऐप को इंटरेस्टिंग बनाने के प्रयास में लगी रहती है. बहुत समय से वॉट्सएप चैट के बैकअप को लेकर परेशानी रही है इसलिए व्हाट्सएप चैट बैकअप को लेकर काफी टाइम से काम कर रहा है. बता दें की पहले व्हाट्सऐप चैट बैकअप केवल व्हाट्सएप के अपने सर्वर पर ही था. इस बैकअप को बाद में गूगल ड्राइव (Google Drive) के साथ जोड़ दिया गया था. मगर अब व्हाट्सऐप को अपडेट करने पर विचार किया जा रहा है और इसके चैट बैकअप को लोकल ड्राइव में ट्रांसफर की सुविधा देने की खबर सामने आई है.


व्हाट्सऐप चैट बैकअप कैसे लें


व्हाट्सऐप चैट बैकअप को लेकर यह खबर सामने आई है की यूजर्स जिस भी किसी चैट का बैकअप लेना चाहते हैं वह अपनी चैट को गूगल ड्राइव से बैकअप लेकर किसी पेन ड्राइव या फिर अपने लैपटॉप या कंप्यूटर सिस्टम में ट्रांसफर करके सेव कर पाएंगे. बता दें की इस बैकअप में आप फोटो, विडियोज या अन्य किसी फाइल के साथ टेक्स्ट मैसेज का भी बैकअप ले सकते हैं.


व्हाट्सऐप फीचर की जानकारी


व्हाट्सऐप के इस फीचर की जानकारी WABetaInfo से प्राप्त हुई है और बता दें की WABetaInfo द्वारा व्हाट्सऐप के इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट (Screenshot) भी शेयर किया गया है. अगर आप व्हाट्सऐप का यह नया फीचर देखना चाहते हैं तो बता दें की यह नया फीचर l एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.22.20.10 पर देखे जाने के लिए उपलब्ध है, जो की गूगल प्ले-स्टोर (Google Play Store) पर अवेलेबल करा दिया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि यह फीचर केवल हाई-स्पीड इंटरनेट  (High Speed internet) होने पर काम कर पाएगा.


जल्द लॉन्च होगा Vivo X80 Lite Smartphone, दमदार फीचर्स के साथ मिलेगा शानदार डिजाइन, जानें और भी बहुत कुछ!


Snapchat iOS 16 Lock Screen: स्नैपचैट ने पेश किया iOS 16 लॉक स्क्रीन विजेट और चैट शॉर्टकट, देखें फुल फीचर्स