WhatsApp यूजर्स हो जाएं सावधान, इस तरह लोगों के साथ हो रहा फॉर्ड, बचने के लिए ये काम करें
WhatsApp Fraud: वॉट्सऐप पर एक नए तरह का स्कैम चल रहा है. इसमें लोगों को इंटरनेशनल नंबर से कॉल और मैसेज आ रहे हैं.
![WhatsApp यूजर्स हो जाएं सावधान, इस तरह लोगों के साथ हो रहा फॉर्ड, बचने के लिए ये काम करें WhatsApp users be aware of calls and message coming from international numbers they all are tricky scams WhatsApp यूजर्स हो जाएं सावधान, इस तरह लोगों के साथ हो रहा फॉर्ड, बचने के लिए ये काम करें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/07/503a6ce2802a5dd50ba78f7916552c681683438311658601_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WhatsApp Scam: दुनियाभर में 2 बिलियन से भी ज्यादा लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. इतनी बड़ी संख्या में यूजरबेस होने जहां एकओर कंपनी के लिए फायदे की बात है तो दूसरी ओर ये हैकर्स और साइबर क्रिमिनल्स के लिए सोने के खदान जैसा भी है. ऐसा इसलिए क्योकि साइबर क्रिमिनल्स आसानी से यहां लोगों को टारगेट कर पैसा कमा सकते हैं. इस बीच वॉट्सऐप पर एक नए तरह का स्कैम चल रहा है जिसमें लोगों को इंटरनेशनल नंबर से कॉल और मैसेज आ रहे हैं
इस तरह किया जा रहा टारगेट
वॉट्सऐप यूजर्स को ज्यादातर कॉल्स इथोपिया (+251), मलेशिया (+60), इंडोनेशिया (+62), केन्या (+254) और वियतनाम (+84) से आ रहे है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये विदेशी नंबर कुछ एजेन्सिया लोगों को बेच रही हैं जिसका फायदा उठाकर साइबर क्रिमिनल्स लोगों को टारगेट कर रहे हैं. ट्विटर पर कई यूजर्स ने इंटरनेशनल नंबर से आने वाले फ्रॉड कॉल्स और मैसेज का जिक्र किया है. यदि आपको भी इंटरनेशनल नंबर से कभी कोई मैसेज या कॉल आए तो इसका जवाब न दें और फौरन नंबर को ब्लॉक और वॉट्सऐप को रिपोर्ट करें.
जॉब के बहाने हो रहा खेल
एक और तरह का फ्रॉड वॉट्सऐप पर ये चल रहा है कि कुछ लोगों को साइबर क्रिमिनल्स नौकरी का लालच देकर अपने जाल में फसा रहे हैं. पहले लोगों से एक टास्क पूरा करने के लिए कहा जाता है जिसके बाद उन्हें कुछ रिवॉर्ड भी दिया जाता है. जैसे हो सामने वाले व्यक्ति को कॉलर पर भरोसा हो जाता है तो फिर साइबर क्रिमिनल्स उन्हें अपने जाल में फसाते हैं और उनका पैसा उड़ा ले जाते हैं.
@TRAI @WhatsApp @ZeeNews @MumbaiPolice
— Ramesh Choudhary (@ramess_h) May 6, 2023
Since morning I'm continuously getting such fraud calls and they keep on calling again and again untill you block them and after that they call from new international number. Please #help #fraudcalls pic.twitter.com/USFhnYWiLL
इस तरह खुद को रखे सुरक्षित
साइबर क्रिमिनल्स से खुद को सुरक्षित रखने के लिए अलर्ट होकर इंटरनेट का इस्तेमाल करें. किसी भी सस्पीशियस मैसेज या लिंक पर क्लिक न करें और अपनी जानकारी किसी भी हालत में सामने वाले व्यक्ति को न दें. विशेषकर जब भी लेन दें से जुडी बात सामने आए तो फौरन चौकने हो जाएं और कॉल को समाप्त कर दें. एक और काम आप ये कर सकते हैं कि यदि आपके साथ ऐसा कुछ भी अप्रिय होता है तो आप सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अवेयर कर सकते हैं कि उन्हें क्या नहीं करना है.
यह भी पढ़ें: Amazon या Flipkart से खरीद रहे स्मार्टफोन? तो इन पांच बातों का जरूर रखें ध्यान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)