पॉप्युलर मैसेजिंग एप वॉट्सऐप यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरिएंस देने के लिए समय-समय पर अपने फीचर्स में बदलाव करता रहता है. एक बार फिर वॉट्सऐप कुछ नए फीचर्स लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी का दावा है कि जल्द ही स्टीकर और चैट वॉलपेपर के संबंधित कुछ फीचर्स लाएगा. खास बात यह है कि एक फीचर ऐसा भी होगा, जिससे आपके वॉट्सऐप का चैट वॉलपेपर ऑटोमैटिक तरीके से बदल जाएगा. वहीं एनिमेटेड स्टीकर भी बढ़ाए जाएंगे, जिससे यूजर्स की चैटिंग को और भी शानदार बनाया जा सके. भारत में इस समय वॉट्सऐप के 3 करोड़ से भी ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं.



डार्क और लाइट मोड में ऑटोमैटिक तरीके से बदलेगा चैट वॉलपेपर


वॉट्सऐप के एक अन्य फीचर में डार्क मोड और लाइट मोड के लिए अलग वॉलपेपर का ऑप्शन होगा. जैसे ही आप इन दोनों को स्विच करेंगे, वैसे ही चैट वॉलपेपर ऑटोमैटिक तरीके से बदल जाएगा. इसके लिए आपको हर बार वॉलपेपर सेट करने की जरूरत नहीं होगी. कंपनी का कहना है कि वह इन फीचर्स को लाने के लिए काफी उत्साहित है.



कस्टम वॉलपेपर का फीचर ऐसे करेगा काम


वॉट्सऐप जिन नए फीचर्स को लॉन्च करेगा, उसमें कस्टम वॉलपेपर भी शामिल है. इस फीचर के जरिए आप अपने स्पेशल लोगों के लिए अलग वॉलपेपर सेट कर सकते हैं. वहीं जिन कॉन्टैक्ट्स पर आप स्पेशल वॉलपेपर सेट नहीं करेंगे, उन पर पहले वाला ही शो करेगा. इस फीचर का फायदा यह होगा कि आप अपने चुनिंदा और जरूरी लोगों को आसानी से पहचान सकेंगे. वैसे तो वॉट्सऐप ने बेहतरीन वॉलपेपर्स दिए हैं, लेकिन आप अपनी गैलरी से भी पसंदीदा वॉलपेपर चुन सकेंगे.



नए स्टीकर्स का भी कर सकेंगे यूज


कंपनी ने ऐप में कुछ नए स्टीकर्स और एनिमेटेड स्टीकर्स जोड़ने का फैसला किया है. खास बात यह है कि वॉट्सऐप स्टीकर्स के लिए सर्च फीचर भी लाएगा, जिसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से सर्च कर स्टीकर का इस्तेमाल कर सकेंगे. वहीं कुछ स्टीकर को एनिमेटेड बना दिया है, ताकि यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरिएंस मिल सके.