Train Tickets: अगर कभी आपकी ट्रेन टिकट वेटिंग में रहती है तो आप हमेशा अपनी यात्रा को लेकर चिंतित रहते होंगे कि टिकट कन्फर्म होगी या नहीं. कभी-कभी एक छोटी वेटिंग टिकट कन्फर्म हो जाती है तो कभी-कभी सप्ताह भर तक टिकट कन्फर्म नहीं हो पाती है. ऐसे में लोगों को लास्ट मोमेंट पर प्लान बदलना पड़ता है. इस समस्या से यात्रियों की मदद करने के लिए टिकट बुकिंग ऐप- ट्रेनमैन ने एक नया फीचर पेश किया है, जिसके तहत कंपनी यात्रियों को ट्रेन ट्रिप की गारंटी दे रही है. ट्रेन टिकट कन्फर्म नहीं होने की स्थिति में कंपनी मुफ्त फ्लाइट टिकट की व्यवस्था करेगी, जिससे यात्री अपनी यात्रा पूरी कर सकें. आइए इस बारे में डिटेल में जानते हैं.


ट्रिप एश्योरेंस फीचर का काम


ट्रेनमैन ऐप ने 'ट्रिप एश्योरेंस' नाम का एक नया फीचर पेश किया है. यह नया फीचर वेटिंग लिस्ट वाले ट्रेन यात्रियों को अपनी यात्रा पूरी करने की गारंटी देता है. ट्रेनमैन के माध्यम से ट्रेन टिकट बुक करने वाला व्यक्ति ऐप में ही अपनी टिकट की स्थिति की जांच कर सकता है. अगर यात्री को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता है, तो ऐप टिकट के कन्फर्म होने की संभावनाओं को दर्शाने वाला प्रिडिक्शन मीटर दिखाया है. अगर चार्ट तैयार होने से पहले टिकट का कन्फर्मेशन नहीं मिलता है, तो ट्रिप एश्योरेंस यात्रियों को अंतिम समय के ऑप्शनल यात्रा विकल्पों को सर्च करने और बुक करने में मदद करती है.


अगर किसी यात्री का टिकट भविष्यवाणी मीटर 90 प्रतिशत या उससे अधिक दिखाई देता है, तो ऐप 1 रुपये का ट्रिप एश्योरेंस फीस लेती है. यदि प्रतिशत 90 प्रतिशत से कम होता है, तो कंपनी टिकट की श्रेणी के आधार पर मामूली शुल्क लेती है. चार्ट तैयार करने के समय ट्रेन टिकट कंफर्म होने पर ट्रिप एश्योरेंस शुल्क ग्राहकों को वापस कर दिया जाता है. हालांकि, अगर टिकट कन्फर्म नहीं हो पाती है, तो ट्रेनमैन यात्री को यात्रा पूरी करने के लिए मुफ्त फ्लाइट टिकट देता है. इस सर्विस को वर्तमान में सभी आईआरसीटीसी राजधानी ट्रेनों और लगभग 130 अन्य ट्रेनों में शुरू किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें- Black Friday Sale क्या है, इस नाम से क्यों चल रही है भारत में Sale, इसमें मिलते हैं कैसे ऑफर्स?