पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp प्राइवेसी पॉलिसी विवाद के बीच अपने WhatsApp Web और Desktop के लिए नया सिक्योरिटी फीचर लेकर आया है. जिसके बाद यूजर्स को व्हाट्सऐप वेब ओपन करने के लिए वेरिफिकेशन करना होगा. ये वेरिफिकेशन फिंगरप्रिंट स्कैनिंग या फिर फेस रिकगनिशन से की जाएगी. माना जा रहा है कि ये फीचर इसी हफ्ते यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा.
सिर्फ QR Code से नहीं चलेगा काम
WhatsApp के मुताबिक यूजर्स को अपना अकाउंट व्हाट्सऐप वेब या डेस्कटॉप से जोड़ने के लिए क्यूआर कोड को स्कैन करने से पहले फोन पर फेस या फिंगरप्रिंट अनलॉक का यूज करना होगा. वहीं अभी तक सिर्फ क्यूआर कोड से ही व्हाट्सऐप वेब यूज किया जा सकता था.
ऐसे यूज कर सकेंगे फीचर
WhatsApp वेब या व्हाट्सऐप डेस्कटॉप में अपना अकाउंट लिंक करने के लिए WhatsApp ओपन करें.
इसके बाद ऊपर की तरफ राइट साइड में दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करके सेटिंग्स में जाएं.
अब व्हाट्सऐप वेब या डेस्कटॉप पर क्लिक करें.
यहां Link a Device पर क्लिक करें.
इतना करने के बाद फोन के बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन प्रोसेस को फॉलो करें.
ध्यान रहे कि जब भी क्यूआर कोड स्कैन करें और अगर आपका अकाउंट कहीं और लॉग इन बताए तो उसे फौरन लॉग आउट करें
कई डेस्कटॉप पर एक साथ चला सकेंगे WhatsApp
वहीं WhatsApp यूजर्स को जल्द ही मल्टी डिवाइस लॉगइन फीचर भी मिल सकता है. कुछ समय बाद यूजर्स एक साथ कई डेस्कटॉप पर एक ही WhatsApp अकाउंट चला सकेंगे. अभी फिलहाल एक डेस्कटॉप पर एक ही अकाउंट चलाने की सुविधा है.
ये भी पढ़ें
Whatsapp पर बिना ऑनलाइन दिखे करें चैट, अपनाएं ये आसान ट्रिक
WhatsApp पर लगाएं प्राइवेट स्टेटस, सभी नहीं देख पाएंगे आपका स्टेटस