WhatsApp Group Feature: WhatsApp की तरफ से यूजर्स की सुविधा के लिए ऐप में लगातार बदलाव किया जाता है. ऐसा ही एक फीचर जल्द वॉट्सऐप में ऐड किया जाएगा. जिससे अब आप किसी भी वॉट्सऐप ग्रुप से बेहद चुपके से निकल सकेंगे. जब आप ग्रुप से निकलेंगे, तो किसी को भी मालूम नहीं चलेगा. यह फीचर खासतौर पर ऐसे फैमिली या फ्रेंड ग्रुप से निकलने में मदद करेगा, जो आपको पसंद नहीं. लेकिन किसी को बुरा ना लगे, इसके लिए ग्रुप में बने रहते हैं.
क्या है नया फीचर
वॉट्स ऐप का नया फीचर फिलहाल बीटा टेस्टिंग में है. इस फीचर को वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर्स के अपडेट जारी करने वाली वेबसाइट WABetaInfo पर स्पॉट किया गया है. वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर के बाद अगर आप ग्रुप छोड़ते हैं, तो केवल एडमिन को मालूम चलेगा कि आपने वॉट्सऐप ग्रुप छोड़ दिया है. इसे सबसे पहले वॉट्सऐप डेस्कटॉप वर्जन में टेस्टिंग के लिए पेश किया गया है. ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही इसे एंड्रॉयड और आईओएस बाटी टेस्टिंग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. वही बीटा टेस्टिंग के बाद इस फीचर को आम यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा.
ऐसे में यूजर्स को अपकमिंग फीचर के लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. बता दें कि मौजूदा अगर आप वॉट्सऐप ग्रुप को छोड़ते हैं, तो ग्रुप में मौजूद सभी यूजर्स को मालूम चलता है कि आपने ग्रुप छोड़ दिया है. साथ ही ग्रुप में मौजूद यूजर्स को यह भी मालूम चलता है कि किसे ग्रुप में ऐड किया गया है.
मिलेंगे ये नए अपडेट
वॉट्स ऐप यूजर्स को जल्द मल्टी डिवाइस कनेक्ट फीचर अपडेट दिया जाएगा. जबकि हाल में इमोजी रिएक्शन्स फीचर्स दिया गया है. इसके अलावा जल्द ग्रुप में 512 लोगों को जोड़ने की सुविधा मिलेगी, जिसकी मौजदा संख्या 256 लोगों की है. साथ ही यूजर्स जल्द ही वॉट्स ऐप की मदद से 2जीबी फाइल भेज पाएंगे.