WhatsApp Multi Account Log in: मेटा वॉट्सऐप में मल्टी अकाउंट फीचर लाने जा रहा है जिसके बाद लोग एक ही समय पर कई अकाउंट्स को लॉगिन कर पाएंगे. ये फीचर ठीक इंस्टाग्राम की तरह होगा जिसमें लोग Add account के ऑप्शन पर जाकर दूसरे अकाउंट को भी साथ के साथ देख पाते हैं. इस फीचर का फायदा ये होगा कि वॉट्सऐप यूजर्स को अलग-अलग डिवाइस पर अपना दूसरा अकाउंट नहीं खोलना होगा.


वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाए रखें वाली वेबसाइट Wabetainfo के मुताबिक, कंपनी मल्टी अकाउंट फीचर पर काम कर रही है जो यूजर्स को अपने दूसरे अकाउंट को ऐप पर लॉगिन करने का ऑप्शन देगा. दूसरे अकाउंट को पहली बार लॉगिन करते वक़्त आपको सभी डिटेल्स डालनी होंगी लेकिन एकबार जब ये लॉगिन हो जाएगा तो इसके बाद आप आसनी से दो अकॉउंट के बाच एक टैप में स्विच कर पाएंगे.


Wabetainfo के मुताबिक, उन्होंने ने ये डेवलपमेंट वॉट्सऐप बिजनेस ऐप पर देखी है. लेकिन कहा जा रहा है कि कंपनी इसे सभी के लिए रोलआउट करेगी.




यूजरनेम फीचर पर भी चल रहा काम 


वॉट्सऐप यूजरनेम फीचर पर भी काम कर रहा है. यूजरनेम फीचर ट्विटर और इंस्टाग्राम की तरह हो होगा, जहां हर व्यक्ति का एक यूनिक यूजरनेम होगा. यूजरनेम की मदद से यूजर्स एक दूसरे को एड भी कर पाएंगे. इस फीचर के आने के बाद लोगों को बार-बार अपना मोबाइल नंबर दूसरों को नहीं देना होगा.


विंडो यूजर्स को जल्द मिलेगा ये ऑप्शन 


विंडो यूजर्स को ऐप पर जल्द मिस्ड हुई कॉल्स के लिए 'कॉल बैक' का ऑप्शन मिलेगा. यानि अगर कोई कॉल यूजर नहीं उठा पाता है तो चैट विंडो में व्यक्ति को मिस्ड कॉल के ऑप्शन के बगल में कॉल बैक का ऑप्शन मिलेगा जिसपर क्लिक करते ही कॉल दोबारा लग जाएगी. इस ऑप्शन की मदद से आपका काम आसान हो जाएगा और एक क्लीक पर कॉल दोबारा लग जाएगी. फ़िलहाल इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है जो कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है. 


यह भी पढ़ें: OpenAI ने GPT-3.5-Turbo और GPT-4 के नए वर्जन किए लॉन्च, फंक्शन कॉलिंग क्षमता से है लैस