क्या होता है वॉट्सऐप का कम्युनिटी ग्रुप, जिसमें आ गया है बड़ा अपडेट! जानें- ये कैसे काम करता है...
वॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिसके तहत यूजर्स कम्युनिटी या अनाउंसमेंट ग्रुप पर आने वाले मेसेजस पर रिएक्ट कर पाएंगे.

2 बिलियन से ज्यादा लोग वॉट्सऐप पर एक्टिव हैं. ये ऐप आज हमारी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है क्योंकि दिन में न जाने कितनी बार इस ऐप के जरिए हम एक दूसरे से बातचीत करते हैं. कोई काम हो या मस्ती करनी हो, सब कुछ आज इस ऐप के जरिए संभव है. यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए मेटा वॉट्सऐप में कई नए फीचर्स जोड़ रहा है. इस बीच कंपनी एक और फीचर पर काम कर रही है जिसके बाद कम्युनिटी ग्रुप में ऐड हुए लोग मैसेज पर रिएक्ट कर पाएंगे.
सिर्फ इन लोगों को मिलेगा फायदा
वॉट्सऐप ये नया फीचर फिलहाल केवल आईओएस यूजर्स के लिए ला रहा है. यानि आईओएस यूजर्स कम्युनिटी ग्रुप में आने वाले मेसेजस पर रिएक्शन दे पाएंगे. जिस तरह सामान्य चैट्स में अभी तक लोग एक दूसरे के मैसेज पर रिएक्शन दे पाते हैं ठीक उसी तरह कम्युनिटी ग्रुप में भी अब ये काम लोग कर पाएंगे. फिलहाल इस फीचर पर काम जारी है जो कुछ समय बाद पहले बीटा वर्जन में लाइव होगा और फिर आम आईओएस यूजर्स के लिए जारी होगा. इस अपडेट के बारे में जानकारी WABetaInfo ने अपनी वेबसाइट पर पब्लिश की है. WABetaInfo एक वेबसाइट है जो वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाए रखती है.
क्या है वॉट्सऐप कम्युनिटी ग्रुप?
वॉट्सऐप कम्युनिटी ग्रुप में आप कई वॉट्सऐप ग्रुप को ऐड कर सकते हैं या फिर आप खुद से नया ग्रुप क्रिएट कर सकते हैं. आप 50 ग्रुप्स को कम्युनिटी के अंदर जोड़ सकते हैं और एक साथ ग्रुप में मौजूद लोगों से बातचीत कर सकते हैं. ध्यान रखें, आप केवल वही ग्रुप को कम्युनिटी में जोड़ सकते हैं जिसके आप एडमिन हैं या दूसरे ग्रुप को जोड़ने के लिए आप रिक्वेस्ट भेज सकते हैं.
जल्द मिलेंगे ये फीचर्स
पिछले साल की तरह इस साल भी वॉट्सऐप कई नए फीचर्स यूजर्स को प्रदान करने वाला है. स्टेटस को रिपोर्ट करने का ऑप्शन हो या स्टेटस पर वॉइस नोट लगाना हो, टेक्स्ट का फोंट बदलना हो या बैकग्राउंड चेंज करना हो या text-align करना हो, कई तरह के फीचर्स वॉट्सऐप यूजर्स को देने वाले हैं जिससे उनका एक्सपीरियंस ऐप पर और मजेदार हो सके.
जियो या एयरटेल.. किसका 296 रुपये वाला प्लान है फायदे का सौदा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
