बायोमेट्रिक लॉक समेत Whatsapp ला रहा ये धांसू फीचर्स, अब और भी बेहतर होगा एक्सपीरिएंस
WhatsApp नए धांसू फीचर्स लेकर आ रहा है. जिसमें आप ग्रुप कॉल मिस होने पर भी उसे ज्वॉइन कर सकेंगे. साथ ही सिक्योरिटी के लिहाज से भी ऐप में Biometric Lock फीचर ऐड किया जाएगा.
![बायोमेट्रिक लॉक समेत Whatsapp ला रहा ये धांसू फीचर्स, अब और भी बेहतर होगा एक्सपीरिएंस WhatsApp will soon get features like Biometric Lock and Join Missed Calls बायोमेट्रिक लॉक समेत Whatsapp ला रहा ये धांसू फीचर्स, अब और भी बेहतर होगा एक्सपीरिएंस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/23094418/pjimage-33.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दुनिया का सबसे पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp अपने यूजर्स को सुविधा पहुंचाने के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है. जहां हाल ही में ऐप में मीडिया फाइल्स को सर्च करने का ऑप्शन दिया था वहीं अब कंपनी और कई नए धांसू फीचर्स लेकर आ रही है. जिसमें आप ग्रुप कॉल मिस होने पर भी उसे ज्वॉइन कर सकेंगे.
इसके अलावा सिक्योरिटी के लिहाज से भी ऐप में नया फीचर ऐड किया जाएगा.हाल ही में गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के जरिए नया अपडेट सब्मिट किया गया है. कंपनी अपने बीटा वर्जन के जरिए नए फीचर्स की टेस्टिंग करेगी फिर बाद में इसे यूजर्स के लिए अवेलेबल किया जाएगा.
Biometric Lock से बढ़ेगी सिक्योरिटी Whatsapp में अभी यूजर्स को फिंगरप्रिंट लॉक फीचर ही मिलता था, लेकिन अब यूजर्स को ऐप में बायोमेट्रिक लॉक फीचर भी मिलने वाला है. इस फीचर की मदद से यूजर्स Whatsapp को प्रॉटेक्ट करने के लिए फिंगरप्रिंट लॉक का यूज कर पाएंगे. साथ ही जिनके फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है, वहीं यह फीचर फेस रेकग्निशन का यूज करेगा.
मिस होने के बाद भी ज्वाइन कर सकेंगे Calls WaBetaInfo की रिपोर्ट की मानें तो कंपनी काफी दिन से जॉइन मिस्ड कॉल्स फीचर पर काम कर रही है. वॉट्सऐप के इस खास फीचर से यूजर्स को ये मदद मिलेगी कि अगर आपने वॉट्सऐप पर कोई ग्रुप कॉल को मिस कर दिया तब भी आप कॉल को ज्वॉइन कर सकेंगे. हालांकि ऐसा तब ही हो पाएगा जब ग्रुप कॉल चल रही हो.
ये भी पढ़ें
आपके देखने से पहले ही WhatsApp मैसेज डिलीट हो जाए तो नो टेंशन, इस ट्रिक से रिकवर हो जाएंगे मैसेज WhatsApp लेकर आया एक नया फीचर, अब लैपटॉप से कर पाएंगे वीडियो और वॉइस कालिंग का इस्तेमालट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)