WhatsApp पर अब खुलकर लिखिए अपनी बात, Groups के लिए आने वाला है ये अपडेट
मेटा, वॉट्सऐप में जल्द ग्रुप्स के लिए डिस्क्रिप्शन और सब्जेक्ट की वर्ड लिमिट को बढ़ाने वाला है. अब यूजर्स पहले से बेहतर तरीके से चीजों को एक्सप्रेस कर पाएंगे.
WhatsApp: वॉट्सऐप कई नए फीचर पर काम कर रहा है. एंड्राइड हो या आईओएस दोनों तरह के यूजर्स के लिए कंपनी अलग-अलग फीचर पर काम कर रही है. इस बीच खबर सामने है कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप में जल्द Groups में लोगों को कुछ नया देखने को मिल सकता है. दरअसल, कंपनी ग्रुप्स में सब्जेक्ट और डिस्क्रिप्शन के वर्ड काउंट को बढ़ाने पर काम कर रही है. यानी अब ग्रुप एडमिन या मेंबर्स बेहतर तरीके से ग्रुप का डिस्क्रिप्शन और सब्जेक्ट लिख पाएंगे.
लिख पाएंगे इतने शब्द
वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप, ग्रुप्स के लिए डिस्क्रिप्शन और सब्जेक्ट काउंट को बढ़ाने पर काम कर रहा है. नए अपडेट के बाद यूजर्स ग्रुप के सब्जेक्ट को 25 करैक्टर के बजाय 100 करैक्टर तक लिख पाएंगे जबकि ग्रुप का डिस्क्रिप्शन 512 से बढ़ाकर कंपनी 2,048 करैक्टर करने वाली है. कंपनी के इस कदम से यूजर्स ग्रुप डिस्क्रिप्शन में महत्वपूर्ण जानकारियां ऐड कर पाएंगे और बेहतर तरीके से चीजों को लिख पाएंगे. ध्यान दें, फिलहाल इस फीचर पर काम जारी है जो आने वाले समय में यूजर्स के लिए लाइव किया जाएगा. ये अपडेट तुरंत आपको नहीं मिलेगा.
दुनिया भर में वॉट्सऐप काफी लोकप्रिय है. करीब 2 बिलियन से भी ज्यादा लोग इस पर एक्टिव हैं. आज इस ऐप के जरिए निजी कामकाज के अलावा व्यवसायिक और सरकारी, सभी तरह का काम किया जाता है. एक तरह से वॉट्सऐप लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. इसीलिए मेटा भी यूजर्स एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए समय-समय पर इसमें कई अपडेट ला रही है.
IOS यूजर्स के लिए आना वाला है ये अपडेट
वॉट्सऐप आईओएस यूजर्स के लिए कम्युनिटी ग्रुप में एक नया फीचर जोड़ने वाला है. दरअसल, अब यूजर्स कम्युनिटी ग्रुप में आने वाले मैसेज पर रिएक्शन दे पाएंगे. जिस तरह सामान्य चैट विंडो में अभी तक यूजर्स मैसेज पर रिएक्शन दे पाते थे ठीक इसी तरह अब कम्युनिटी ग्रुप में भी आईओएस यूजर्स रिएक्शन दे पाएंगे.
यह भी पढ़ें: जियो, एयरटेल या VI... जानिए भारत में सबसे ज्यादा किस सिमकार्ड का होता है यूज