WhatsApp Channel आपका भी है तो जान लीजिये ये अपडेट, फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए कंपनी ला रही ये फीचर्स
WhatsApp Channel: वॉट्सऐप ने कुछ समय पहले भारत में चैनल फीचर को लाइव किया है. फिलहाल इसमें क्रिएटर्स और सेलेब्स फोटो, वीडियो , GIF आदि को शेयर कर सकते हैं.
![WhatsApp Channel आपका भी है तो जान लीजिये ये अपडेट, फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए कंपनी ला रही ये फीचर्स WhatsApp will soon let channel admins to share voice notes and stickers WhatsApp Channel आपका भी है तो जान लीजिये ये अपडेट, फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए कंपनी ला रही ये फीचर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/25/b691ef5b0a0d65a26b623dd28a3d87e8169821696863877_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने कुछ समय पहले भारत में टेलीग्राम की तरह चैनल फीचर को लाइव किया है. इसकी मदद से क्रिएटर्स और सेलेब्स बिना नंबर शेयर किए एक दूसरे के साथ जुड़ सकते हैं. इसमें पर्सनल इंफॉर्मेशन दोनों की एकदम सिक्योर रहती है. नया चैनल फिचर कंपनी ने अपडेट्स टैब के तहत दिया है और आप यहां से किसी भी चैनल को ज्वाइन या नए चैनल को खोज सकते हैं. इस बीच कंपनी चैनल में कुछ अपडेट देने जा रही है.
वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी चैनल एडमिन्स को दो नए फीचर देने वाली है जिसकी मदद से चैनल पर यूजर इंगेजमेंट और फॉलोअर्स बढ़ सके. दरअसल, फिलहाल चैनल फीचर के तहत एडमिंस केवल टेक्स्ट मैसेज, फोटो, वीडियो और जीआईएफ शेयर कर पाते हैं. अब कंपनी दो और फीचर्स इसमें देने वाली है और जल्द चैनल एडमिन वॉइस नोट और स्टीकर भी भेज पाएंगे. फिलहाल ये अपडेट एंड्रॉयड बीटा के 2.23.23.2 वर्जन में देखा गया है. आने वाले समय में इस अपडेट को कंपनी सभी के लिए लाइव कर सकती है.
अगर आप भी वॉट्सऐप के तमाम नए फीचर सबसे पहले प्राप्त करना चाहते हैं तो कंपनी के बीटा प्रोग्राम के लिए इनरोल कर सकते हैं. कंपनी आईओएस, एंड्रॉयड, डेस्कटॉप और वेब, सभी पर बीटा प्रोग्राम ऑफर करती है. वॉट्सऐप चैनल के तहत यूजर्स या इसमें जुड़े फॉलोअर्स केवल मैसेज पर इमोजी के माध्यम से रिएक्ट कर सकते हैं.
पिछले हफ्ते लॉन्च किया है ये फीचर
वॉट्सऐप ने पिछले हफ्ते मल्टीपल अकाउंट नाम का फीचर रोल आउट किया है. इसकी मदद से यूजर्स एक ऐप पर दो अकाउंट खोल सकते हैं. यानी जिस तरह अभी आप इंस्टाग्राम पर दो अकाउंट स्विच कर सकते हैं, ठीक ऐसा ही अब आप वॉट्सऐप पर भी कर पाएंगे. अब आपको दो मोबाइल फोन या दो ऐप्स स्मार्टफोन में रखने की जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें:
Google ने इन 2 ऐप्स को बताया हार्मफुल, सैमसंग का फोन यूज करने वाले लोग जरूर जान लें अपडेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)