WhatsApp: वॉट्सऐप ने कुछ समय पहले एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए ओरिजिनल क्वालिटी में फोटो ट्रांसफर करने के लिए एक फीचर पेश किया था. इस फीचर के तहत यूजर्स अपने अनुसार ये तय कर सकते हैं कि वे किस क्वालिटी में फोटो ट्रांसफर करना चाहते हैं. इस बीच अब कंपनी ये फीचर डेस्कटॉप यूजर्स के लिए भी जल्द लॉन्च करने वाली है. इस फीचर के आने के बाद डेस्कटॉप यूजर्स भी ओरिजिनल क्वालिटी की इमेज एक दूसरे को भेज पाएंगे. 


वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट WaBetaInfo के मुताबिक, वॉट्सऐप डेस्कटॉप यूजर्स के लिए भी 'फोटो क्वालिटी' ऑप्शन पर काम कर रहा है. फिलहाल ये फीचर डेवलपिंग स्टेज में है जो आने वाले समय में यूजर्स के लिए लाइव किया जाएगा. इस फीचर के आने के बाद डेस्कटॉप यूजर्स ये तय कर पाएंगे कि वे किस तरह की फोटो सामने वाले व्यक्ति को भेजना चाहते हैं. वर्तमान में IOS और एंड्रॉयड यूजर्स को ये फैसिलिटी मिलती है कि वे इमेज की क्वालिटी तय कर सकते हैं. यूजर्स को तीन ऑप्शन मिलते हैं जिसमें पहला ऑटो, दूसरा बेस्ट क्वालिटी और और तीसरा डेटा सेवर है.


जल्द मिलेंगे ये फीचर 


इसके अलावा वॉट्सऐप जल्द यूजर्स को स्टेटस को रिपोर्ट, स्टेटस पर वॉइस नोट, टेक्स्ट फोंट में बदलाव आदि कई बेहतरीन फीचर्स देने वाला है. इसके अलावा यूजर्स अब तीन के बजाय पांच लोगों की चैट्स को Pin कर पाएंगे. वॉट्सऐप कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है जो इस साल के अंत तक लाइव होंगे. 


'कैमरा मोड' फीचर हुआ लाइव


हाल ही में वॉट्सऐप ने यूजर्स के लिए 'कैमरा मोड' फीचर लाइव किया है. इस फीचर के आने के बाद अब लोगों को वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए Shoot बटन को देर तक दबाकर नहीं रखना पड़ता है. अब आपको फोटो और वीडियो के लिए दो ऑप्शन मिलते है जिनके बीच आप स्विच करके एक क्लिक पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं. इससे पहले अगर आपको किसी को वीडियो रिकॉर्ड कर भेजनी होती थी तो आपको शूट बटन को देर तक दबाए रखना पड़ता था. 


यह भी पढ़ें: जरूर करें यह स्मार्ट काम, नेटवर्क न होने पर Google Maps का यह फीचर काफी साथ देगा