वॉट्सऐप अपने यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा सुविधा देने के लिये अपने फीचर्स को अपग्रेड करता रहता है या कुछ नये फीचर्स एड करता रहता है. हाल में वॉट्सऐप ने पेमेंट करने वाले फीचर को शुरु करने की बात कही है साथ ही वॉट्सऐप में कुछ नये फीचर्स भी आये हैं.


वॉट्सएप से पेमेंट


सबसे ज्यादा यूज होने वाले इस ऐप से कोई पेमेंट करने की सुविधा भी जल्द शुरु हो जायेगी. अब आप पेटीएम या गूगल पे या दूसरे वॉलेट्स की तरह वॉट्सऐप से भी पैसे भेज सकेंगे या रिसीव कर सकेंगे. वॉट्सऐप पेमेंट्स फीचर जल्द ही आपके फोन में शुरु होने वाला है. नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इसके लिए परमिशन दे दी है. हालांकि शुरुआत में पेमेंट सर्विस को सबके लिये शुरु नहीं किया जायेगा.


वॉट्सएप में कुछ और बदलाव


वॉट्सऐप ने स्टोरेज मैनेजमेंट टूल में भी काफी चेंज किये हैं.  अब यूजर्स सारे फॉर्वर्डेड फोटो और वीडियो को  फाइल सेक्शन में देख सकते हैं और एक साथ डिलीट भी कर सकते हैं. अब नए वर्जन में आप सभी फोटो और वीडियो को मीडिया में देख सकते हैं और इसके बाद मीडिया में से अपने हिसाब से डिलीट या सेव कर सकते हैं. साथ ही अब वॉट्सऐप में एक अलग सेक्शन बनाया गया है जिसमें 5एमबी से ज्यादा बड़ी फाइल होंगी.


वॉट्सऐप में एक डिसएपीयरिंग मैसेज का ऑप्शन भी आ गया है. आप इस फीचर को किसी भी चैट के लिए इनेबल कर सकते हैं. जिसके बाद 7 दिन के बाद वो मैसेज गायब हो जायेगा. ये फीचर उन चैट्स या ग्रुप के लिये अच्छा है जिनके मैसेज आप एक टाइम के बाद रखना नहीं चाहते.


वॉट्सऐप में किसी भी स्पैम अकाउंट के बारे में रिपोर्ट कर सकते हैं. लेकिन जल्द ही कंपनी इसके लिए प्रूफ जमा करने के लिए कहेगी. यानी आप किसी वाट्सऐप अकाउंट को बंद करना चाहते हैं तो उसके लिये वजह के साथ उसका प्रूफ भी देना होगा. वॉट्सऐप किसी अकाउंट के खिलाफ एक्शन लेने से पहले आपसे वो चैट मैसेज शेयर करने के लिए कहेगा जिसके बेसिस पर रिपोर्ट किया जा रहा है.