WhatsApp iPhones News: क्या आप पुराने iPhone का इस्तेमाल कर रहे हैं या आपका फ़ोन iOS के पुराने वर्जन पर चल रहा है? अगर ऐसा है, तो आपको या तो अपने फोन को अपग्रेड करना होगा या आईओएस के लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा. यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आप अपने फोन पर WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. क्योंकि इस दिवाली से मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप पुराने iPhones पर काम करना बंद कर देगा.


Apple के हालिया अपडेट के अनुसार, iOS 10 और iOS 11 डिवाइस पर चलने वाले iPhone 24 अक्टूबर से WhatsApp को सपोर्ट करना बंद कर देंगे. 
वॉट्सऐप ने आईफोन यूजर्स को जानकारी देनी शुरू कर दी है कि ऐप अब आईओएस 10 या आईओएस 11 पर नहीं चलेगा. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल जारी रखने के लिए यूजर्स को अपने आईओएस को अपडेट करना होगा. वॉट्सऐप के हेल्प सेंटर पेज के मुताबिक, आईफोन यूजर्स को ऐप का इस्तेमाल जारी रखने के लिए आईओएस 12 या इससे नए वर्जन की जरूरत होगी. 


iPhone 5 या iPhone 5C का इस्तेमाल करने वाले iPhone यूजर iOS और WhatsApp को अपडेट करने के बाद WhatsApp का इस्तेमाल कर सकेंगे. हालांकि, iPhone 4 और iPhone 4S पर अब वॉट्सऐप कभी काम नहीं करेगा. बता दें कि वॉट्सऐप लगातार प्राइवेसी और यूजर इंटरफेस को अपग्रेड करने पर काम करता है. उसके लिए, मैसेजिंग ऐप ऐप्पल और एंड्रॉइड द्वारा प्रदान किए गए लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ डवलपमेंट पर ध्यान देता है. 


कैसे करें अपना फोन अपडेट


यदि आपका iPhone ऑटो-अपडेट पर नहीं है, तो आप सेटिंग> सामान्य पर जाकर iOS के लेटेस्ट वर्जन में अपडेट कर सकते हैं, फिर लेटेस्ट iOS वर्जन प्राप्त करने के लिए सॉफ़्टवेयर अपडेट पर टैप करें.


यह भी पढ़ें-


WhatsApp Avatars Feature : वॉट्सएप यूजर्स बना पाएंगे अपना डिजिटल अवतार, जानें इस फीचर की पूरी डिटेल !