WhatsApp Spam Calls: वॉट्सऐप आज एक पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप है. दुनियाभर में 2 बिलियन से भी ज्यादा लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. हाल फिलहाल में कई भारतीय वॉट्सऐप यूजर्स को विदेशी नंबरों ने एकाएक कई कॉल्स आए हैं. विशेषकर इंडोनेशिया (+62), वियतनाम (+84), मलेशिया (+60), केन्या (+254) और इथोपिया (+251) से ज्यादातर कॉल्स लोगों को आई हैं. इसपर भारत सरकार ने भी वॉट्सऐप ने जवाब मांगा था. अब कंपनी ने इसपर एक्शन लेते हुए कहा है कि वह AI टूल की मदद लेकर विदेशी नंबरो से आ रही Spam कॉल को ब्लॉक करेगी और इसके लिए AI और ML तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा.
AI और मशीन लर्निंग की मदद से बेहतर होगा Spam फिल्ट्रेशन
वॉट्सऐप ने कहा कि AI और ML टेक्निक की मदद से Spam कॉल्स पर 50 फीसदी तक काबू पाया जा सकता है. AI की मदद से वॉट्सऐप विदेशी नंबरों से आ रहे मेसेजेस की पहचान करेगा और उन्हें सेंड होने से पहले ही ब्लॉक कर देगा. ML टेक्निक की मदद से वॉट्सऐप पास्ट में रिपोर्ट किए गए मेसेजेस के आधार पर काम करेगा और Spam कॉल्स और मेसेजेस को ब्लॉक करेगा ताकि यूजर्स को कोई परेशानी न हो. AI और ML टेक्निक के अलावा वॉट्सऐप यूजर्स को Spam मेसेजेस के बारे में एज्युकेट कर रहा है. साथ ही मेसेजेस को रिपोर्ट करने का तरीका भी कंपनी ने आसान बना दिया है.
आप न करें ये गलती
अगर आपको वॉट्सऐप पर कभी विदेशी नंबर से कोई कॉल या मेसेज आता है तो उसका रिप्लाई न करें. यदि आपको यूजर संदिग्ध लगता है तो फौरन उसे ब्लॉक करें और वॉट्सऐप को रिपोर्ट भी करें. किसी भी हालत में अपनी निजी डिटेल्स सामने वाले व्यक्ति के साथ शेयर न करें. साथ ही अनजान लिंक या मेसेजेस से भी दूरी बनाए रखें.
यह भी पढ़ें: Uber में कैब के अलावा अब बुक होगी फ्लाइट टिकट, सिर्फ इन लोगों को होगा फायदा