WhatsApp New Feature : मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप एक नए फीचर पर काम कर रही है. इस नए फीचर का नाम चैनल (Channels) है. यह एक ऐसा फीचर है, जो यूजर्स को को दूसरों को समाचार जल्दी से प्रसारित करने की अनुमति देता है. ऐसे में, कहा जा सकता है कि अब यूजर्स को न्यूज जानने के लिए भी वॉट्सएप से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. शायद वॉट्सएप अपने प्लेटफार्म को यूजर्स के लिए वन स्टॉप बनाना चाहता है. सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, नए फीचर की iOS पर टेस्टिंग करते हुए देखा गया है. 


iPhone यूजर्स के लिए आने वाला है चैनल फीचर


WaBetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सएप भविष्य में अपडेट के साथ नया फीचर रोलआउट कर सकती है. इस फीचर को लेकर काफी समय पहले लीक्स सामने आई थी. हालांकि, पहले यह अफवाह थी कि यह फीचर Android डिवाइस के लिए आयेगा, लेकिन फीचर को iOS पर टेस्ट किया जा रहा है. वॉट्सएप iPhone यूजर्स के लिए भी चैनल नामक फीचर पर काम कर रहा है.


टेलीग्राम के फीचर्स जैसा है वॉट्सएप का नया फीचर


वॉट्सएप का चैनल फीचर काफी हद तक टेलीग्राम के चैनल फीचर की तरह है. इससे पहले वॉट्सएप ने टेलीग्राम के एनिमेटेड emoji फीचर की कॉपी की थी. WaBetaInfo की रिपोर्ट में कहा गया है कि यूजर्स के पास कंट्रोल होगा कि वे किस चैनल को सब्सक्राइब करना चाहते हैं, और कोई भी यह नहीं देख सकता है कि वे किस चैनल को फॉलो करते हैं, भले ही उन्होंने उन्हें कॉन्टैक्ट के रूप में जोड़ा हो या नहीं.


वॉट्सएप चैनल भी हैंडल को सपोर्ट करेंगे. चैनल का यूजरनेम उनकी पहचान होगी. यूजर्स उस यूजरनेम के सहारे से ही, विशिष्ट वॉट्सएप चैनल खोज सकेंगे. फीचर अभी रोलआउट नहीं हुआ है. अभी फीचर पर काम किया जा रहा है. हालांकि, इसे भविष्य के अपडेट के साथ जारी किए जाने की संभावना है.


यह भी पढ़ें - डरावनी कहानी लिखने वाले इस ऑथर ने मस्क को ब्लू टिक पर दी एडवाइस, फिर जो रिप्लाई आया वो गजब का था