WhatsApp कर रहा इस नए फीचर पर काम, केवल ये यूजर्स ही कर पाएंगे इस्तेमाल
WhatsApp Upcoming Feature:पिछले हफ्ते, प्लेटफॉर्म ने बीटा अपडेट के साथ एक नया फीचर जारी किया जो व्हाट्सऐप वेब यूजर्स को स्टिकर स्टोर सर्च करने की अनुमति देता है.
WhtspApp Web Feature: व्हाट्सऐप कुछ नए फीचर्स पर काम कर रहा है और उनमें से एक जिसे पिछले कुछ महीनों में कई बार देखा गया है वह है मैसेज रिएक्शन फीचर. यह सर्विस अभी अंडर डेवलपमेंट है. एक बार रोलआउट होने के बाद, यह फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मैसेज रिएक्शन फीचर की तरह ही काम करेगा. इन प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स इमोजी वाले मैसेज पर रिएक्ट कर सकते हैं. अभी तक, फीचर और इससे जुड़ी अन्य चीजों को केवल iOS और Android के बीटा अपडेट में देखा गया था.
अब एक रिपोर्ट के मुताबिक प्लेटफॉर्म एक ऐसी सुविधा पर भी काम कर रहा है, जो वेब यूजर्स को उनके मैसेज पर प्रतिक्रिया देने पर इंफोर्मेशन प्राप्त करने की अनुमति देगा. यह नया ‘Turn of all reaction notifications’ ऑप्शन नोटिफिकेशन सेटिंग्स सेक्शन में देखा जा सकता है. इस फीचर पर अभी काम किया जा रहा है और अभी तक यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन अलग अलग प्लेटफार्मों की तरह यह उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी जल्द ही रिएक्शन फीचर शुरू करेगी.
यह भी पढ़ें: Telegram vs WhatsApp: ऐसे प्राइवेसी फीचर्स जो आपको केवल टेलीग्राम में मिलेंगे व्हाट्सऐप में नहीं
पिछले हफ्ते, प्लेटफॉर्म ने बीटा अपडेट के साथ एक नया फीचर जारी किया जो व्हाट्सऐप वेब यूजर्स को स्टिकर स्टोर सर्च करने की अनुमति देता है. पहले, यूजर्स केवल वही स्टिकर भेज सकते थे जो पैनल में पहले से उपलब्ध थे या उन्होंने स्मार्टफोन ऐप के माध्यम से भेजा या प्राप्त किया था. नए स्टिकर स्टोर के साथ, यूजर्स अब किसी ग्रुप के किसी अन्य यूजर को भेजने के लिए स्टिकर सर्च कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: WhatsApp New Feature: अगर कोई मैसेज का लेगा स्क्रीनशॉट तो व्हाट्सऐप भेजेगा नोटिफिकेशन, कंपनी कर रही इस फीचर पर काम
पिछले महीने, फेसबुक के मालिकान वाले प्लेटफॉर्म ने वेब यूजर्स के लिए एक फीचर भी शुरू किया था जो उन्हें गैलरी में फोटो से अपने खुद के स्टिकर बनाने की इजाजत देता है. यह सर्विस यूजर्स को किसी किसी थर्ड पार्टी ऐप का उपयोग किए बिना प्लेटफॉर्म के भीतर एक फोटो से स्टिकर बनाने में सक्षम बनाती है. प्लेटफॉर्म आउटलाइन, इमोजी, स्टिकर, टेक्स्ट, पेंट और क्रॉप एंड रोटेट जैसे एडिटिंग टूल का एक बंच भी प्रदान करता है और आगे यूजर्स को फोटो को मॉडिफाई करने की अनुमति देता है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp Tips and Tricks: आप सोते रहेेंगे और वॉट्सऐप से ऐसे चला जाएगा मैसेज, जानिए तरीका