WhatsApp New Feature : यह साल वॉट्सऐप (WhatsApp) यूजर्स के लिए काफी खास है. कंपनी एक के बाद एक लगातार कई नए फीचर्स लेकर आ रही है. कई काम के फीचर्स लॉन्च हो चुके हैं तो कई जल्द ही होने वाले हैं. हाल ही में कंपनी ने वॉट्सऐप वेब यूजर्स के लिए स्टिकर बनाने की सुविधा दी है. अब खबर है कि वॉट्सऐप ऐस शॉर्टकट फीचर पर काम कर रहा है जिससे आप तेजी से अपने कॉन्टैक्ट को स्टिकर भेज सकेंगे. इसे लेकर टेस्टिंग शुरू हो गई है. आइए जानते हैं क्या है यह फीचर और कैसे करेगा काम.


रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉट्सऐप इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. इसे कंपनी ने एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.21.24.11 पर जारी भी कर दिया है. इस नए फीचर में आपको स्टिकर जल्दी भेजने का शॉर्टकट ऑप्शन स्टिकर के बगल में दिखेगा. आपको पहले शॉर्टकट पर क्लिक करना होगा, इसके बाद उस कॉन्टैक्ट को चुनना होगा जिसे आप स्टिकर भेजना चाहते हैं. इस प्रक्रिया में अब पहले की तरह स्टिकर को टेप और होल्ड करने के बाद फॉरवर्ड बटन दबाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. कंपनी इसे बहुत जल्द सभी के लिए लॉन्च कर सकती है.


कैसे चेक कर सकते हैं इस फीचर को


अभी ये फीचर सभी यूजर के लिए लॉन्च नहीं हुआ है. इसे अभी बीटा वर्जन पर ही जारी किया गया है. फिर भी अगर आप इसे चेक करना चाहते हैं तो आपको लेटेस्ट एंड्रॉयड बीटा वर्जन को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आपको एक टेस्टर के रूप में गूगल प्ले बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम के तहत अपना नामांकन कराना होगा. इसके अलावा आप चाहें तो वॉट्सऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन के APK फाइल को भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको APK Mirror पर जाना होगा.


ये भी पढ़ें


iPhone Facts: iPhone 12 की मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट करीब 28000 रुपये, लेकिन आपको इससे डबल रेट पर मिलता है यह फोन, जानिए क्यों है इतना अंतर


iPhone Secret : iPhone 13 Pro Max के अंदर छिपे हैं 2 सीक्रेट्स, इस वीडियो में देखें आखिर क्या हैं वो दोनों राज