वॉट्सऐप 8 जनवरी से अपने यूजर्स के लिए नई पॉलिसी लेकर आ रहा है जिसमें आपको कंपनी की पॉलिसी माननी होगी नहीं तो आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा. इसके लिए आप व्हाट्सऐप के हेल्प सेंटर पर जा कर पॉलिसी में एग्री और नॉट नाउ का विकल्प चुन सकते हैं. जिसमें लिखा है कि हमारी सर्विसेज को ऑपरेट करने के लिए आपके व्हाट्सऐप का जो कंटेंट है जिसमें फोटो, वीडियोस अपलोड, सबमिट, स्टोर, सेंड या रिसीव से जुड़ा कंटेंट कंपनी कहीं भी यूज कर सकती है. कंपनी आपके डेटा को डिस्ट्रीब्यूट और डिस्प्ले भी कर सकती है.
आसान शब्दों में कहा जाए तो व्हाट्सऐप आपकी हर एक्टिविटी पर नजर रखेगा. आप किसे कॉल करते हैं क्या मैसेज शेयर करते हैं. आप कहां रहते हो, कहां घूमने जा रहे हो, किसे क्या भेज रहे हो जो भी आप व्हाट्सऐप के जरिए भेजोगे या आपके पास आएगा कंपनी को उसकी जानकारी होगी. व्हाट्सऐप ये डेटा अपनी पेरेंट कंपनी फेसबुक और इंस्टाग्राम के साथ भी शेयर करेगी. आइये जानते हैं इससे आपके जीवन पर क्या असर पड़ेगा.
व्हाट्सऐप की नई पॉलिसी का आप पर असर
अगर आप व्हाट्सऐप यूजर हैं तो आपको ये तय करना पड़ेगा कि आपको नई पॉलिसी को एग्री करना है या नहीं. अगर आप एग्री करते हैं तो समझिए व्हाट्सऐप पर आपकी प्राइवेसी बिल्कुल खत्म होने जा रही है. वॉट्सऐप आपके डेटा पर पूरी नजर रखेगा.
1- व्हाट्सऐप स्टेटस पर भी रहेगी नज़र- आप वॉट्सऐप पर जो भी स्टेटस लगाते हैं उस पर भी कंपनी की नज़र रहेगी. अगर आपने कहीं घूमने की पिक्चर लगाई है तो फेसबुक या इंस्टा पर वहां के रेस्टोरेंट या होटल्स के विज्ञापन आपको दिखने लगेंगे. आप किसी ई-कॉमर्स साइट के प्रोडक्ट को स्टेटस पर शेयर करते हैं तो फेसबुक-इंस्टाग्राम भी उससे जुड़े एड आपको दिखने लगेंगे.
2- लोकेशन और आईपी एड्रेस ट्रेस होगा- आप चाहें तो अपनी वॉट्सऐप लोकेशन को ऑफ कर सकते हैं लेकिन फिर भी कंपनी आपके आईपी एड्रेस और मोबाइल नंबर से आपकी लोकेशन के बारे में जानकारी ले लेगी. इसके अलावा आपके मोबाइल नंबर से आपके आने-जाने वाली लोकेशन के बारे में पता लगा लेगी.
3- आपके डेटा से तय होंगे विज्ञापन- व्हाट्सऐप आपके फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन पर नज़र रखेगा जैसे आपके बैंक का नाम, अमाउंट और डिलीवरी का स्थान. इस डिटेल से कंपनी आपकी प्रोफाइलिंग करेगी. यानि आपकी अच्छे रेस्टोरेंट से खाना मंगाते हैं स्टारबक्स जाते हैं तो आप अमीर आदमी हैं. इससे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आपको महंगी कारों के विज्ञापन दिखने शुरु हो जाएंगे.
4- कंटेंट पर भी होगी नज़र- व्हाट्सऐप आपके मैसेज कंटेंट पर भी नज़र रखेगा. कंपनी उसके हिसाब से एनालिसिस कर आपको सजेशन देगी. आप वॉट्सऐप पर फ्रेंड्स या ग्रुप्स में क्या शेयर करते हैं. इसी के आधार पर फेसबुक आपको शॉपिंग, प्रोडक्ट के एड भी दिखाएगा.
5- कॉल पर भी होगी नजर- व्हाट्सऐप इस बात पर भी नज़र रखेगी कि आप किसे कितनी कॉल करते हैं? किस ग्रुप में आप ज्यादा एक्टिव हैं? आपकी ब्रॉडकास्ट लिस्ट कितनी है? अगर आप फोटो या वीडियो शेयर करते हैं तो ये ज्यादा समय तक सर्वर पर रहेंगे. कंपनी को पता होगा कि कौन-सा कंटेंट ज्यादा फॉरवर्ड किया जा रहा है. फेक न्यूज ट्रैक को ट्रैक करने में ये जानकरी काम आएगी. इसके अलावा बिजनेस अकाउंट से शेयर होने वाली कैटलॉग का एक्सेस भी होगा.
नई पॉलिसी को स्वीकार करना चाहिए या नहीं?
नई पॉलिसी को आपको एक्सेप्ट करना है या नहीं ये पूरी तरह से आपके ऊपर है. अगर आप एग्री नहीं करेंगे तो आपका अकाउंट बंद हो जाएगा और अगर आप एग्री करते हैं तो आपको व्हाट्सऐप पर कुछ भी एक्टिविटी करने से पहले अपनी सेफ्टी सिक्योरिटी का पूरा ख्याल रखना होगा. व्हाट्सऐप पर कुछ भी जरूरी शेयर करने से पहले सोचना होगा. ऐसा कंटेंट ही शेयर करें जिसके लीक होने से आपको कोई परेशानी न हो.