जब बैट्री 10% रहे या फिर 20% या 30%... किस वक्त फोन को चार्जिंग पर लगाना है सही?
फोन को सही तरीके से चार्ज करने का भी तरीका होता है. अगर आप सही तरीके से फोन चार्ज करते हैं तो आपने फोन की बैट्री लाइफ अच्छी रहती है. आइए इस तरीके के बारे में जानते हैं.
Mobile Battery Charging: हम सभी लोग मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं. मोबाइल हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है. बिना मोबाइल के जीवन की कल्पना करना भी अब मुश्किल सा लगता है, क्योंकि अब लोग कई काम अपने मोबाइल से ही करना लगे हैं. इसमें कॉल करना, मैसेज करना, शॉपिंग करना, पेमेंट करना और टिकट बुक करना आदि शामिल है. आप स्मार्टफोन का इतना इस्तेमाल तो करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी इसकी लाइफ के बारे में भी सोचा है? इसको सही तरीके से चार्ज करने के बारे में सोचा है? अगर नहीं तो यह खबर आपके काम की है. इसे पूरा पढ़िए. यह खबर आपको आपके स्मार्टफोन की लाइफ और बैटरी से जुड़ी कई सारी इन्फॉर्मेशन देने वाली है.
फोन चार्ज करने का तरीका
आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आपको कब अपने स्मार्टफोन की बैटरी को चार्ज करना चाहिए. ऐसा जरूरी नहीं है कि अगर आप दिनभर फोन का इस्तेमाल करते हैं तो हर समय इसे फुल चार्ज ही रखें. फोन को सही तरीके से चार्ज करने का भी तरीका होता है. अगर आप सही तरीके से फोन चार्ज करते हैं तो आपने फोन की बैट्री लाइफ अच्छी रहती है. आइए इस तरीके के बारे में जानते हैं.
फोन को कितना चार्ज करना चाहिए?
कई लोग ऐसा सोचते हैं कि फोन को 100% फुल चार्ज कर लेते हैं फिर आराम से इस्तेमाल करेंगे. इससे बैटरी भी ज़्यादा चलेगी, लेकिन ऐसा नहीं है. एक्सपर्ट का मानना है कि सिर्फ 80-90 फीसदी ही फोन चार्ज करना चाहिए. फुल बैटरी को चार्ज करना स्मार्टफोन की लाइफ के लिए ठीक नहीं होता है. ऐसे में, फोन को 100 फीसदी चार्ज ना करें.
फोन को कब चार्ज करना चाहिए?
कुछ लोग फोन को पूरी तरह से डिस्चार्ज होने के बाद चार्ज करते हैं. अगर आप भी उन्हीं लोगो में से हैं तो जान लीजिए कि ऐसा नहीं करना चाहिए. फोन को 20% होने पर ही चार्जिंग पर लगा देना चाहिए. ऐसे में, ध्यान रखें कि अगर आपका मोबाइल 20% की चार्जिंग पर आ चुका है, और आप उसे चार्ज कर सकते हैं तो आपको फोन को चार्जिंग पर लगा देना चाहिए. माना जाता है कि 20 से 80 फीसदी तक बैट्री रहना आपके फोन के लिए ठीक रहती है.
यह भी पढ़ें-
तो इसलिए AC की कैपेसिटी Ton में मापी जाती है.. जानकर आप भी कहेंगे 'यह तो सोचा ही नहीं था'