Apple iPhone 5G Service: भारत में 5G सर्विस रोलआउट हो चुकी है. Airtel और Jio कंपनियों ने कई शहरों में अपनी 5जी सर्विस को लॉन्च कर दिया है. एयरटेल इस्तेमाल करने वाले लोगों को तो अपने 5जी स्मार्टफोन में 5जी सपोर्ट मिलना शुरू हो चुका है, वहीं जल्द ही जियो भी अपनी 5जी सर्विस रोलआउट करने वाला है. एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स को अपने स्मार्टफोन में 5जी सपोर्ट मिलना शुरू हो गया है, जबकि एपल आईफोन (Apple iPhone) यूजर्स अभी भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, एपल कंपनी आने वाले महीनों में अपने आईफोन में 5जी सपोर्ट रोलआउट करने वाली है.


एपल दिसंबर तक देगी आईफोन में 5जी अपडेट


ET Telecom की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, Apple कंपनी दिसंबर 2022 तक अपने iOS software में 5G अपडेट पेश करेगी. इससे पहले इस सुपरफास्ट नेटवर्क पर डिवाइस की टेस्टिंग की जाने वाली है. आपको बता दें, Apple iPhone 12 और इससे आगे के आईफोन मॉडल्स ही 5G नेटवर्क को सपोर्ट करते हैं. इससे पुराने मॉडल्स को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अब भी 5जी सपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि एपल (Apple) और एयरटेल (Airtel) के सीनियर एग्जिक्यूटिव इस हफ्ते एक जरूरी मीटिंग कर सकते हैं. इस मीटिंग में आईफोन मॉडल्स में 5जी सपोर्ट रोलआउट करने की टाइमलाइन से जुड़ी बातचीत की जा सकती है.


भारत सरकार दिग्गज कंपनियों पर बना रही दवाब


यह भी कहा जा रहा है कि एपल कंपनी कथित तौर पर अपने कई आईफोन मॉडल्स पर 5जी टेस्टिंग कर रही है. यह टेस्टिंग दिल्ली और मुंबई शहरों में एयरटेल और जियो दोनों के ही 5जी नेटवर्क के लिए की जा रही है. इसके अलावा, एक अन्य रिपोर्ट में यह कहा गया है कि भारत सरकार एपल और सैमसंग जैसी दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों पर जोर डाल रही है कि वह जल्द से जल्द अपने डिवाइस में 5जी सॉफ्टवेयर अपग्रेड करें.


यह भी पढ़ें-


5G in India: इन स्मार्टफोन्स को सपोर्ट करेगा Airtel 5G Plus, लिस्ट में देखें अपने स्मार्टफोन का नाम


Google Play Points प्रोग्राम लॉन्च, सर्विस सब्सक्राइब करने पर मिलेंगे प्वाइंट और रिवॉर्ड