WhatsApp Tips: WhatsApp पर आया मैसेज फर्जी है या सही, ऐसे करें पहचान
WhatsApp Message: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फर्जी सूचनाओं की भरमार रहती है और व्हाट्सऐप इसका अपवाद नहीं है. इसलिए फर्जी मैसेज को पहचानना जरूरी है.
WhatsApp Tips: इंटरनेट के दौर में सूचनाओं का सैलाब हर सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलता है. लेकिन इन सूचनाओं में अच्छी खासी संख्या फर्जी सूचनाओं की भी होती है. व्हाट्सऐप (WhatsApp) भी इसका अपवाद नहीं है. व्हाट्सएप (WhatsApp) से करोड़ों यूजर्स जुड़े हैं. इस पर लाखों फोटो, वीडियो से लेकर टेक्स्ट मैसेज रोज शेयर होते हैं.
ऐसा कई लोगों के साथ होता है कि वह कोई ऐसा वीडियो, मैसेज आगे फॉरवर्ड कर देते हैं जो कि फर्जी होती है. ऐसा कई बार देखने में आया है कि कोई फर्जी वीडियो या फेक फोटो देखते ही देखते व्हाट्सऐप समते दूसरे सोशल मीडिया पर भी वायरल हो जाती है. इसलिए आज हम आपको कुछ जरूरी टिप्स देने जा रहे हैं. ये टिप्स आपके व्हाट्सऐप पर आई फेक न्यूज को पहचानने में आपकी मदद करेंगे.
- यह ध्यान रखें कि ज्यादातर फेक न्यूज को एडिटेड फोटो और वीडियो के माध्यम से फैलाया जाता है.
- इसलिए यह बहुत जरूरी है कि व्हाट्सऐप पर किसी घटना से संबंधित कोई भी वीडियो या फोटो मिले तो उसकी विश्वसनीयता जांच जरूर करें.
- किसी भी खबर की प्रामाणिकता जांचने के लिए इंटरनेट की मदद लें.
- इंटरनेट पर भी अगर पुख्ता जानकारी नहीं मिलती है तो कुछ लोगों से इस बारे में बातचीत कर सकते हैं. ऐसा करने से आप जान पाएंगे कि व्हाट्सऐप पर आई खबर सही है या फर्जी.
फॉरवर्ड मैसेज मिले तो यह काम करें
- व्हाट्सऐप पर फॉरवर्ड मैसेज मिले तो समझें कि आपको सबसे पहला काम इस मैसेज के तथ्यों की जांच करना है.
- अगर कोई खबर आपको फॉरवर्ड की गई है तो उसकी जानकारी को गूगल पर सर्च करें.
- आप PIB के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जाकर भी चेक कर सकते हैं.
- PIB सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों की फेक्ट चेकिंग करता है.
अलग दिखने वाले मैसेज
- अगर ऐसा कोई मैसेज मिले जिनमें शब्दों की गलती हो तो सतर्क हो जाएं. ऐसे मैसेज फर्जी होते हैं.
- इन मैसेज को भूलकर भी आगे फॉरवर्ड न करें.
यह भी पढ़ें:
8GB RAM Smartphone: कम बजट में मिल रहे हैं 8GB रैम वाले ये स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स
WhatsApp Tricks: व्हाट्सऐप में डिलीट की गई चैट को कर सकते हैं रिकवर, जानें क्या है बेहतर तरीका