Gmail का पासवर्ड बदलना हो, मेल शेड्यूल करना हो या फिर किसी को ब्लॉक, यहां जानें सेटिंग्स के बारे में
अगर आपको भी कोई बार-बार गैर जरूरी मेल भेजकर परेशान कर रहा है तो आप उसे ब्लॉक कर सकते हैं. आज हम आपको इसका पूरा तरीका बता रहे हैं. ये भी जानें कि जीमेल का पासवर्ड कैसे बदला जा सकता है.
![Gmail का पासवर्ड बदलना हो, मेल शेड्यूल करना हो या फिर किसी को ब्लॉक, यहां जानें सेटिंग्स के बारे में Whether to change Gmail password, schedule mail or block someone, know about all the features here Gmail का पासवर्ड बदलना हो, मेल शेड्यूल करना हो या फिर किसी को ब्लॉक, यहां जानें सेटिंग्स के बारे में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/02/d6f485538f378d93f4c8fa5d2debd78b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Google की मेल सर्विस Gmail हमारे कितने काम आती है ये हम सभी जानते हैं. एंड्रॉयड फोन में सबसे पहले ज्यादार इसी को इंस्टॉल किया जाता है, इसके बाद ही सारे काम होते हैं. वहीं ऑफिस से लेकर दूसरी काम की जगहों पर भी जीमेल का सबसे ज्यादा यूज किया जाता है. आज हम आपको जीमेल के कुछ जरूरी फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. हम बताएंगे कि कैसे जीमेल का पासवर्ड बदला जाता है, कैसे मेल शेड्यूल किया जाता है. साथ ही ये भी बताएंगे कि अगर कोई आपको फीजूल के मेल कर रहा है तो उसे कैसे ब्लॉक किया जा सकता है.
Gmail पर ऐसे करें ब्लॉक
सबसे पहले अपना Gmail अकाउंट ओपन करें.
अब जिस ई-मेल आईडी को आपको ब्लॉक करना हैं, उसका कोई भी मेल ओपन कर लें.
इतना करने के बाद अब ई-मेल के ऊपरी तरफ राइट साइड में तीन डॉट नजर आएंगे. यहां आपको कई ऑप्शंस नजर आएंगे.
इन ऑप्शंस में से आपको Block के ऑप्शन पर सलेक्ट करना है. इतना करते ही यूजर ब्लॉक हो जाएगा.
वहीं अगर आप इस आईडी को फिर से अनब्लॉक करना है तो यही स्टेप फॉलो करना होगा.
Gmail पर ऐसे शेड्यूल करें ईमेल
मेल शेड्यूल करने के लिए आपको सबसे पहले कम्पोज ऑप्शन पर जाना होगा.
इसके बाद मेल में सारी डीटेल्स डालदें
सेंड बटन के साथ ही ड्रॉप डाउन बटन ऑप्शन पर क्लिक करें.
अब शेड्यूल सेंड ऑप्शन को सलेक्ट करें.
अब जिस वक्त पर आपको मेल शेड्यूल करना हैं उस डेट और टाइम तारीख को सलेक्ट करें और शेड्यूल पर टैप करें.
Gmail में ऐसे बदलें अपना पासवर्ड
सबसे पहले Gmail ओपन करें और Settings में जाएं.
Settings में जाकर अब अपनी ईमेल आईडी पर क्लिक करें.
अब यहां Manage your Google Account पर क्लिक करें.
इतना करने के बाद टॉप पर Security सेक्शन में जाएं.
यहां Signing in to Google ऑप्शन में जाएं और Password पर क्लिक करें.
यहां आपसे अपने अकाउंट में साइन इन करने को कहा जाएगा.
साइन इन करने के बाद आपको नया पासवर्ड डालना होगा.
अब आप Change Password पर क्लिक करके पासवर्ड बदल सकते हैं.
ये भी पढ़ें
Free Video Calling: फ्री वीडियो कॉलिंग के लिए ये प्लेटफॉर्म हैं बेस्ट, देते हैं और भी कई ऑफर
सुपर इंटरनेट Metaverse क्या है और क्यों दुनिया में इसकी चर्चा है? यहां जानिए इन सवालों के जवाब
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)