Airtel 5G Plus: ओप्पो (Oppo) ने घोषणा की है कि उसके सभी 5G फोन अब Airtel 5G plus को सपोर्ट करेंगे. इससे यूजर अपने डिवाइस को अपग्रेड करने की अतिरिक्त लागत से बच सकेंगे. ओप्पो 5जी के यूजर्स बिना अतिरिक्त लागत के 5G स्पीड का लाभ उठा सकते हैं.  एयरटेल ने भारत में Airtel 5G plus के तहत अपनी 5G सेवाएं शुरू की है. इसी के साथ एयरटेल देश में सबसे पहले 5जी सेवाएं शुरू करने वाली टेलीकॉम ऑपरेटर बन गई है. इस हफ्ते की शुरुआत में ही एयरटेल ने घोषणा की है कि 5G plus अब आठ शहरों में 5G फोन वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध हो गया है. इसी बीच ओप्पो ने कहा कि Oppo 5G फोन में एयरटेल 5जी प्लस सपोर्ट करेगा.


ओप्पो इंडिया ने अपने एक ट्वीट में कहा है कि ओप्पो में हमने यह सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास किया है कि हमारे सभी 5G-सपोर्ट करने वाले डिवाइस 5G को सपोर्ट करने के लिए तैयार रहे. एयरटेल ने अपनी वेबसाइट पर यह भी कहा कि Airtel 5G plus तकनीक सभी 5G रेडी स्मार्टफोन्स के लिए ओपन है. इसके अलावा कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर सभी संगत 5G फोन लिस्ट किए हैं और इस लिस्ट में लगभग सभी ओप्पो 5G फोन शामिल हैं.


Airtel 5G plus को सपोर्ट करने वाले ओप्पो फोन की पूरी लिस्ट



  • Oppo Reno 5G Pro

  • Oppo Reno 6

  • Oppo Reno 6 Pro

  • Oppo F19 Pro Plus

  • Oppo A53s

  • Oppo A74

  • Oppo Reno 7 Pro 5G

  • Oppo F21 Pro 5G

  • Oppo Reno 7

  • Oppo Reno 8

  • Oppo Reno 8 Pro

  • Oppo K10 5G

  • Oppo F21s Pro 5G


Airtel 5G Plus सेवा इन शहरों में मिली


एयरटेल 5जी प्लस (Airtel 5G Plus) सेवा दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी में शुरू की गई है. इसका मतलब है कि इन शहरों में ओप्पो 5G फोन यूजर्स Airtel 5G plus को बिना सॉफ्टवेयर अपडेट इंस्टॉल किए इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं दूसरी ओर अन्य ब्रांडों के फोन को 5G सेवाओं के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट की जरूरत हो सकती है.


Dark Mode क्या होता है? Android मोबाइल में इसका कैसे करें इस्तेमाल, जानें आसान तरीका


वॉट्सएप पर ही मिल जाएगी ट्रेन के आने-जाने और PNR स्टेटस की पूरी जानकारी, पढ़ें पूरी डिटेल