AC: अगर आप नया एयर कंडीशनर (AC) लेने की सोच रहे हैं, तो आपने काफी सारे मॉडल्स में 3 स्टार या 5 स्टार रेटिंग जरूर देखी होगी. हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताएंगे कि आपकी जरूरत के हिसाब से आपके लिए कौनसा एसी सबसे अच्छा हो सकता है. अगर आप पूरी जानकारी के बिना एसी खरीदेंगे तो आपको नुकसान हो सकता है.


एसी की असली कहानी


आम तौर पर ये ही बोला जाता है कि जितने ज़्यादा स्टार उतनी ज़्यादा बिजली की बचत. ये बात तो सही है कि जितने ज़्यादा स्टार्स उतनी बिजली की बचत लेकिन असल में हम जितनी बजत की अपेक्षा करते हैं, उतनी बजत होती नहीं है. 


एक समय था जो AC को एक जरुरत नहीं बल्कि एक लग्ज़री सामान की तरह देखा जाता था. अगर घर में एक एसी होता था, तो मोहल्ले से लेकर दूर रिश्तेदारों तक को पता लग जाता था. पहले तो सिर्फ वाइट कलर के ही AC आते थे पर अब तो कलरफुल और डिज़ाइनर AC भी आने लगे है, पर एक सवाल आज भी वही का वही है कि AC कितने स्टार वाला लेना चाहिए.


5 स्टार और 3 स्टार का क्या मतलब है?


AC (एयर कंडीशनर) में कितने स्टार लगेंगे, इसका फैसला सरकार का ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (Bureau of Energy Efficiency) करता है, जिसको शॉर्ट में BEE के नाम से जाना जाता है. यह इलेक्ट्रिक उत्पादों को रेटिंग देने का काम करता है. पंखे से लेकर एसी और रेफ्रिजरेटर तक सबको 1 से 5 स्टार के बीच रेटिंग मिलती है. यह स्टार बताते है कि कोई प्रॉडक्ट कितनी बिजली बचा सकता है.


अगर आप 3 स्टार AC लेंगे तो वह ज्यादा फायदेमंद रहेगा, क्योंकि जुलाई 2022 से नई रेटिंग लागू हुई है, जिसमे 1 स्टार कम हो गया है इसका मतलब ये है कि 4 स्टार अब 3 स्टार हो गया है. सबसे पहले तो कीमत का फर्क देख लीजिए. एक 5 स्टार और 3 स्टार AC में लगभग 10 हज़ार रुपये का फर्क होता ही है. इसका मतलब है कि आपको नया एसी खरीदने के लिए 10 हज़ार रुपये एक्स्ट्रा खर्चा करना होगा.


बजत में कितना अंतर होता है?


अब यूनिट में खपत का फर्क देखा जाए तो महीने में सिर्फ 34 यूनिट की खपत का अंतर आता है. इसे एक उदाहरण से समझा जा सकते है. अगर आपने 5 स्टार लिया और एक यूनिट को 5 रुपये लगाए तो 34*5 = 170 रुपये प्रति महीना होता है. अगर आपने साल में 8 महीने भी एसी का इस्तेमाल किया तो 1360 रुपये (170 *8) ही बजत होगी. इसका मतलब है कि 5 स्टार एसी खरीदने के लिए 3 स्टार एसी के मुकाबले 10,000 रुपये एक्सट्रा खर्च करना पड़ता है, लेकिन साल में बिजली की बजत लगभग 1,500 या 2,000 रुपये के करीब ही हो पाती है.


इसलिए अगर आपका एसी 7 से 8 घंटे ही इस्तेमाल होता है और वो भी सिर्फ गर्मी के महीनों में तो आपके लिए 3 स्टार AC ज्यादा काम का साबित होगा. हालांकि, अगर आप लगातार 12 से 14 या 18 घंटे तक 8-9 महीने तक रोज एसी का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए 5 स्टार वाला AC फायदेमंद रह सकता है. 


यह भी पढ़ें: Free Fire Max Redeem Codes Today: 27 मई 2024 के 200% असली रिडीम कोड्स, रिवॉर्ड्स के लिए तुरंत फॉलो करें ये प्रोसेस