Computer Basic Tips: जब हम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं, तो कई बार हमें उसे बंद करने की जरूरत पड़ती है. इस दौरान हमारे पास दो विकल्प होते हैं: Shut Down और Sleep Mode. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये दोनों एक दूसरे से कैसे अलग होते हैं और कौन-सा ऑप्शन आपके लिए बेहतर है? आइए इसे आसान भाषा में समझते हैं.
क्या होता है शट डाउन का मतलब?
Shut Down करने का मतलब है कि आप अपने कंप्यूटर को पूरी तरह से बंद कर देते हैं. इसमें कंप्यूटर की सारी प्रक्रियाएँ रुक जाती हैं और पावर सप्लाई पूरी तरह से कट जाती है. जब आप इसे दोबारा चालू करते हैं, तो यह नई शुरुआत से बूट होता है, यानी कि सभी प्रोग्राम्स और फाइल्स दोबारा लोड होते हैं.
फायदे:
- कंप्यूटर की परफॉर्मेंस बेहतर होती है क्योंकि सभी प्रोग्राम्स और प्रोसेस बंद हो जाते हैं.
- बिजली की बचत होती है, क्योंकि पावर सप्लाई पूरी तरह बंद होती है.
- अगर आप लंबे समय के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल नहीं करने वाले हैं, तो यह ऑप्शन बेहतर है.
Sleep Mode क्या है?
Sleep Mode में आपका कंप्यूटर पूरी तरह से बंद नहीं होता. यह एक लो पावर स्टेट में चला जाता है जहां आपकी ओपन फाइल्स और प्रोग्राम्स RAM में सेव रहते हैं. कंप्यूटर की स्क्रीन बंद हो जाती है, लेकिन वह जल्दी से फिर से चालू हो सकता है.
फायदे:
- कंप्यूटर जल्दी से वापस चालू हो जाता है, और आपको अपनी फाइल्स और प्रोग्राम्स वहीं मिलते हैं जहां आपने छोड़ा था.
- थोड़ी-सी बिजली की बचत होती है, क्योंकि कंप्यूटर लो पावर स्टेट में होता है.
- अगर आप थोड़े समय के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल नहीं करने वाले हैं, तो यह ऑप्शन बेहतर है.
कौन-सा ऑप्शन बेहतर है?
Shut Down
• अगर आप कंप्यूटर का इस्तेमाल लंबे समय तक नहीं करने वाले हैं.
• अगर आपके कंप्यूटर में कुछ समस्याएं आ रही हैं और उसे रीसेट की जरूरत है.
• अगर आप पावर बचाना चाहते हैं.
Sleep Mode
• अगर आप थोड़े समय के लिए ब्रेक ले रहे हैं और जल्दी से वापस काम शुरू करना चाहते हैं.
• अगर आप बीच-बीच में अपने काम से उठते रहते हैं.
• अगर आप बिजली की थोड़ी बचत करना चाहते हैं लेकिन पूरी तरह से कंप्यूटर बंद नहीं करना चाहते.
यह भी पढ़ें:-
डिजाइन देखकर ही दीवाना हो जाएंगे आप! जल्द आ रहा Motorola का वुडेन फिनिश लुक वाला फोन