रोजाना 2 GB वाले पैक में Jio, Airtel और Vi में से किसका प्लान है बेस्ट, जानें ऑफर्स
अगर आप भी हर दिन ज्यादा डाटा का इस्तेमाल करते हैं तो हम आपको 2GB इंटरनेट मोबाइल डाटा वाले कुछ खास प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जिनमें डाटा के साथ अन्य फायदे भी मिल रहे हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में.
कोरोना काल में मोबाइल इंटरनेट डाटा की सबसे ज्यादा जरूरत देखने को मिल रही है. वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों के लिए इस समय इंटरनेट डाटा ऑक्सीजन का काम कर रहा है. इसलिए टेलिकॉम कंपनियां भी इस समय कई अच्छे ऑफर्स पेश कर रही हैं. आज हम आपको 2GB इंटरनेट मोबाइल डाटा वाले कुछ खास प्लान्स के बारे में जानकारियां दे रहे हैं. जिनमें डाटा के साथ अन्य फायदे भी मिल रहे हैं.
Jio का 249 रुपये का प्लान Jio के 249 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसमें रोजाना 2GB डाटा के साथ रोजाना 100 एसएमएस भी दिए जाते हैं. इसमें कॉलिंग के लिए 1,000 नॉन-जियो मिनट और जियो-टू-जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है.
Vi का 299 रुपये वाला प्लान Vi के 299 रुपये वाला प्लान बेस्ट माना जाता है. इस प्लान में डबल डाटा ऑफर किया जा रहा है. रोजाना 2GB+2GB डाटा इसमें मिलता है. इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा इसमें दी जाती है.इस प्लान में आपको Vi movies का एक्सेस भी दिया जा रहा है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है.
Airtel का 298 रुपये वाला प्लान Airtel का 298 रुपये वाला प्लान काफी पॉपुलर है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसमें रोजाना 2GB डाटा मिलता है.इसके अलावा इसमें 100 एसएमएस भी रोजाना दिए जाते हैं. किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा इस प्लान में मिलती है.
ये भी पढ़ें
वर्क फ्रोम होम के दौरान बचाएं इंटरनेट डाटा, अपनाएं ये ट्रिक्स एंड टिप्स Mobile Tips: ये 5 ऐप जो आपके मोबाइल में होने चाहिए, बड़े काम के होते हैं