कौन सा स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं PM मोदी? जानें किन फीचर्स से है लैस
Prime Minister Narendra Modi Smartphone: प्रधानमंत्री मोदी जो फोन चलाते हैं, वह एक सरकारी स्तार का हाई सिक्योरिटी फोन है. इस फोन का नाम रूद्रा बताया जाता है.
![कौन सा स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं PM मोदी? जानें किन फीचर्स से है लैस Which smartphone does PM Modi use Know features operating system specifications कौन सा स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं PM मोदी? जानें किन फीचर्स से है लैस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/16/a342baebc40be8e1aa847de429f8b59f17237860677761071_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prime Minister Narendra Modi Smartphone: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असाधारण चीजों के इस्तेमाल के लिए जाने जाते हैं. पीएम मोदी को टेक्नोलॉजी से भी काफी लगाव है जिससे वह कई बार सेल्फी लेते हुए भी नज़र आए हैं. ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि आखिर पीएम नरेंद्रा मोदी कौन सा स्मार्टफोन चलाते होंगे. बता दें कि पीएम मोदी के पास जो फोन है वह काफी एडवांस तकनीक से खास पीएम के लिए तैयार किया गया है. साथ ही इस फोन को ट्रेस और हैक भी नहीं किया जा सकता है. आइए जानते हैं क्या है इस फोन की खूबियां?
कौन सा फोन चलाते हैं पीएम मोदी
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी जो फोन चलाते हैं, वह एक सरकारी स्तार का हाई सिक्योरिटी फोन है. इस फोन का नाम रूद्रा बताया जाता है. इस हाई सिक्योरिटी वाले फोन को भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा बनाया गया है. साथ ही ये एक एंड्रॉयड फोन है जिसमें एक खास सुरक्षित ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है. वहीं यह फोन काफी सुरक्षित और एडवांस सेफ्टी फीचर्स से भी लैस है.
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बात करने के लिए सैटेलाइट या RAX फोन का यूज करते हैं. आपको बता दें कि ये फोन मोबाइल हैंडसेट्स से बिलकुल अलग होता है. इसके साथ ही ये फोन मिलिट्री फ्रीक्वेंसी बैंड पर कार्य करने में सक्षम है. इतना ही नहीं इस फोन को कोई भी हैक या ट्रेस नहीं कर सककता है.
कौन सा है निजी फोन
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कभी-कभी प्रधानमंत्री नरेंद्रा मोदी अपने निजी फोन का भी यूज करते हैं. हालांकि इस फोन के बारे में कोई खास जानकारी साझा नहीं करी गई है. लेकिन पीएम मोदी के पास पिछले साल ही नया सरकारी फोन आया है जिसका नाम रूद्रा 2 है. यह फोन रूद्रा के मुकाबले ज्यादा एडवांस और हाई सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है. इस फोन में एक इन-बिल्ट सिक्योरिटी चिप प्रदान कराई गई है. इसकी मदद से ये साइबर हमलों से प्रोटेक्ट करती है. साथ ही इसमें एक विशेष ऑपरेटिंग सिस्टम भी मिलता है.
यह भी पढ़ें:
Google Pixel 8 पर मिल रहा सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर, ₹4000 से भी कम में खरीदने का सुनहरा मौका!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)