इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp का लोग सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. मैसेज, कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग या स्टेटस लगाना हो, आजकल हर काम व्हाट्सऐप के जरिए ही किया जा रहा है. व्हाट्सऐप पर एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड मैसेज होने की बात की जा रही है. हालांकि अब व्हाट्सऐप की सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. वहीं व्हाट्सऐप के जरिए लगातार साइबर क्राइन के मामले भी सामने आ रहे हैं. ऐसे में अगर आप व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ जरुरी सेफ्टी टिप्स अपनाने चाहिए. आपको व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते वक्त सतर्क रहने की जरूरत है. आज हम आपको व्हाट्सऐप की सुरक्षा से जुड़े कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप अपने अकाउंट को सिक्योर बना सकते हैं.
1- व्हाट्सऐप प्रोफाइल को सिक्योर करें- अगर आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदलते रहते हैं तो आपको अपने अकाउंट की सुरक्षा भी कर लेनी चाहिए. आप चाहें तो व्हाट्सऐप पर आपकी प्रोफाइल पिक्चर को सिर्फ आप या आपके फ्रेंड्स ही देख पाएंगे. इसके लिए आपको सेटिंग्स में बदलाव करना होगा. व्हाट्सऐप की सेटिंग्स पर जाएं और अकाउंट पर क्लिक कर दें. यहां प्राइवेसी में जाकर आपको प्रोफाइल फोटो को लेकर कई ऑप्शन्स मिलेंगे. यहां आप माय कॉन्टैक्ट्स सिलेक्ट वाला ऑप्शन चुनें. इससे आपके कॉन्टेक्ट के अलावा कोई दूसरा आपकी फोटो को नहीं देख सकता है.
2- चैट नहीं करने वालों को ब्लॉक कर दें- हमारे फोन में ऐसे कई कॉन्टेक्ट होते हैं जिनसे हम व्हाट्सऐप पर चैट नहीं करते हैं. लेकिन फिर भी किसी काम के लिए हमारे फोन में ये नंबर सेव होते हैं. आप चाहें तो ऐसे लोगों के फोन नंबर को व्हाट्सऐप पर ब्लॉक कर सकते है. इसका फायदा ये है कि ऐसा करने से आपके व्हाट्सऐप स्टेटस और प्रोफाइल पिक्टर ये लोग नहीं देख पाएंगे.
3- टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन करें- व्हाट्सऐप प्राइवेसी को लेकर ये काफी जरूरी फीचर है. उससे आपके अकाउंट में डबल लॉक लग जाता है. पहले लॉक से आप अपने अकाउंट को फेस-लॉक कर सकते हैं. दूसरे लॉक से फिंगरप्रिंट लॉक या कोड लॉक कर सकते हैं. अब दूसरे लेवल में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को शामिल कर सकते हैं. अब अगर आप किसी नई डिवाइस में अपना व्हाट्सऐप अकाउंट चलाते हैं तो आपको अकाउंट सेट करना होगा. इसके लिए आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP आएगा. आप उसके बिना किसी दूसरी डिवाइस पर अपना वॉट्सऐप अकाउंट सेट नहीं कर सकते हैं. हालांकि आपको अपने OTP को भी सिक्योर करना है.
4- वॉट्सऐप पर बैंक डिटेल शेयर ना करें- आजकल व्हाट्सऐप पर तरह-तरह के क्राइम हो रहे हैं. ऐसे में हैकर्स आपके व्हाट्सऐप को भी निशाना बना सकते हैं. इसलिए आपको ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. स्कैमर्स और हैकर्स सुरक्षा के बाद भी लोगों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश करते हैं. ऐसे में आप अपनी कोई भी पर्सनल जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर न करें. अगर कोई आपसे बैंक डिटेल्स या कोई ओटीपी मांगता है तो आपको ऐसी सीक्रेट जानकारी किसी के साथ शेयर नहीं करनी है.
5- अनजान मैसेज या कॉल का रिप्लाई ना करें- आजकल लोगों के फोन पर कई बार अनजान कॉल या मैसेज आते हैं. कई बार इंटरनेशनल स्कैमर्स भी आपको निशाना बना सकते हैं. ऐसे साइबर अपराधी लोगों को फंसाने के लिए अपने नंबर की मास्किंग भी करते हैं. ऐसे में अगर आपके पास कोई ऐसा कॉल या मैसेज आए जिस पर आपको शक हो, तो ऐसे कॉल या मैसेज की जानकारी तुरंत साइबर सेल को दें.