(Source: Poll of Polls)
कई फेमस अकाउंट Twitter ब्लू टिक के लिए नहीं करेंगे पे, व्हाइट हाउस भी लिस्ट में शामिल... कहीं ये बड़ी बातें
कुछ बड़ी कंपनियां और फेमस सेलिब्रिटी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मस्क की नई पॉलिसी की खुलकर आलोचना कर रहे हैं. यहां हमने बताया है कि किन लोगों या कंपनियों ने ब्लू टिक की लिए पे करने से इंकार कर दिया है.
Twitter Blue Subscription : एलन मस्क ने बड़ी कीमत में ट्विटर को खरीदा था. अब जब इतनी कीमत दी है तो कहीं से तो कमाई करनी होगी. इसके लिए मस्क ने पैड ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन लॉन्च किया. इस सर्विस के तहत लोगों को एक निश्चित कीमत चुकाने पर ब्लू टिक के साथ कुछ अन्य सर्विस दी जा रही हैं. अब जिन लोगों के पास पहले से ब्लू टिक था, उनके लिए ट्विटर ने कहा कि पहले से ब्लू टिक वाले लोग अगर 1 अप्रैल तक पेमेंट नहीं करते हैं तो उन सभी के अकाउंट से ब्लू टिक हट जायेगा. इसके बावजूद भी कुछ बड़ी कंपनियां और फेमस सेलिब्रिटी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सब्सक्रिप्शन के लिए पेमेंट करने से इनकार कर रहे हैं. आइए खबर में जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन - कौन शामिल हैं.
इन लोगों ने पेमेंट से किया इंकार
मस्क की नई पॉलिसी की खुलकर आलोचना करने वाले कुछ हाई-प्रोफाइल नामों में लेब्रोन जेम्स शामिल हैं, जिनके ट्विटर पर 52 मिलियन फॉलोअर्स हैं. लेब्रोन जेम्स ने हाईएस्ट पैड NBA खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा, "अनुमान है कि मेरा ब्लू टिक जल्द ही चला जाएगा क्योंकि अगर आप मुझे जानते हैं तो मैं भुगतान नहीं कर रहा हूं."
Welp guess my blue ✔️ will be gone soon cause if you know me I ain’t paying the 5. 🤷🏾♂️
— LeBron James (@KingJames) March 31, 2023">
कनाडाई अभिनेता विलियम शैटनर ने भी पेमेंट करने से इंकार कर दिया है. विलियम शैटनर के 2.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उन्होंने कहा, "अब आप मुझसे कह रहे हैं कि मुझे उस चीज़ के लिए भुगतान करना होगा जो आपने मुझे फ्री में दी है?
US व्हाइट हाउस भी नहीं करेगा पेमेंट
एक्सियोस की रिपोर्ट बताती है कि US व्हाइट हाउस ने भी वेरिफिकेशन टिक के लिए पेमेंट करने से इनकार कर दिया है. यहां तक कि व्हाइट हाउस अपने कर्मचारियों के आधिकारिक ट्विटर प्रोफाइल को वेरिफाई करने के लिए भी पेमेंट नहीं करेगा. व्हाइट हाउस के डिजिटल स्ट्रेटजी के डायरेक्टर रोब फ्लेहर्टी ने कर्मचारियों को बताया कि "ट्विटर ब्लू टिक अब केवल इस रूप में काम करेगा कि अकाउंट यूजर एक पेमेंट करने वाला यूजर है."
इन पब्लिकेशन भी किया इनकार
वाशिंगटन पोस्ट, लॉस एंजिल्स टाइम्स, पोलिटिको, वोक्स, और बज़फीड जैसे कुछ इंटरनेशनल न्यूज आउटलेट ने भी बताया कि वे ट्विटर ब्लू के लिए पेमेंट नहीं करेंगे. न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी भुगतान करने से इनकार कर दिया है और ट्विटर ने न्यूयॉर्क टाइम्स की प्रोफाइल से बैज हटा दिया है.
New: The New York Times says it is not planning to pay for Twitter verification:
"We aren't planning to pay the monthly fee for verification of our institutional Twitter accounts," a spokesperson tells me.
">
यह भी पढ़ें - Renewed फोन क्या है? क्या इसे आपको लेना चाहिए? यहां जानिए जवाब