कोरोना वायरस को लेकर WHO ने लॉन्च किया App, महामारी से जुड़ी हर जानकारी के साथ मिलेंगी ये एडवाइस
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने WHO Covid-19 Updates के नाम से एक ऐप लॉन्च किया है. इसमें यूजर्स को दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या के अलावा इससे जुड़ी हर जरूरी जानकारी मिलेगी.
![कोरोना वायरस को लेकर WHO ने लॉन्च किया App, महामारी से जुड़ी हर जानकारी के साथ मिलेंगी ये एडवाइस WHO Covid-19 Updates App launched to protect against coronavirus कोरोना वायरस को लेकर WHO ने लॉन्च किया App, महामारी से जुड़ी हर जानकारी के साथ मिलेंगी ये एडवाइस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/05163656/WHO.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोराना वायरस महामरी से बचने के लिए देश में आरोग्य सेतु ऐप लाया गया था. वहीं अब इस वायरस से बचाव के लिए सेफ्टी एडवाइस कोरोना से जुड़े तथ्य मुहैया कराने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने एक नया ऐप लॉन्च किया है. इसका नाम WHO Covid-19 Updates रखा गया है. ये ऐप गूगल प्ले स्टोर पर भी लिस्टेड है.
इस ऐप को WHO ने कोरोना वायरस गाइडलाइन और अपडेट देने के मकसद से लॉन्च किया है. इसमें आपको कोरोना से जुड़ी बिल्कुल सटीक जानकारी, तथ्य और डेटा उपलब्ध कराया जाएगा. WHO ने अप्रैल में भी इसको लेकर एक ऐप लॉन्च किया था, हालांकि बाद में उसे प्ले स्टोर से हटा लिया गया था.
एक्सपर्ट्स से पूछ सकेंगे सवाल WHO Covid-19 Updates ऐप भी पुराने ऐप के जैसे ही काम करता है. इसमें दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या, इस वायरस के लक्ष्ण, मिथ जैसी अपडेट्स मिलेंगी. साथ ही इसमें आप कई हेल्थ एक्सपर्ट्स, डॉक्टर्स से सवाल जवाब भी कर सकेंगे. इस ऐप 20 दिसंबर को लॉन्च किया गया था. इसे एंड्रॉयड के वर्जन 4.1 या उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम पर इंस्टॉल कर सकते हैं.
कोरोना से जुड़ी हर जानकारी मिलेगी WHO Covid-19 Updates ऐप पर ट्रस्टेड मेडिकल सोर्स के जरिए यूजर्स को कोरोना वायरस महामारी से बचाव, पॉजिटिव व्यक्ति के लिए प्रिकॉशंस को लेकर गाइड किया जाएगा. यही नहीं यूजर्स को कोरोना से रिलेटेड नई साइंटिफिक फाइंडिंग्स के बारे में भी बताया जाएगा.
ये भी पढ़ें
Mobile Apps: लाइफस्टाइल को आसान बनाने में अहम रोल निभाते हैं ये 5 मोबाइल एप्स , आज ही डाउनलोड करें Facebook ने अब हटाया Apple का वेरिफिकेशन ब्लू टिक, जानें क्या है पूरा मामलाट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)