Telegram CEO Pavel Durov: टेलीग्राम (Telegram) के सीईओ और फाउंडर पावेल ड्यूरोव को शनिवार को फ्रांस में गिरफ्तार कर लिया गया है. इन्हें पेरिस के ले बौर्जेट एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. फ्रांसीसी मीडिया आउटलेट्स टीएफ1 के अनुसार पावेल ड्यूरोव को अपने प्राइवेट जेट से फ्रांस पहुंचने पर गिरफ्तार कर लिया गया था. बता दें कि टेलीग्राम पर कथित तौर पर कंटेंट मॉडरेशन की कमी को देखते हुए अधिकारी ने अरेस्ट वारंट जारी किया है.
क्या है मामला
पुलिस का दावा है कि टेलीग्राम पर क्रिमिनल एक्टिविटीज को बढ़ावा देने के लिए इन्हें गिरफ्तार किया गया है. हालांकि टेलिग्राम की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है. वहीं ड्यूरोव के गिरफ्तारी पर फ्रांसीसी आंतरिक मंत्रालय और पुलिस दोनों ही फिलहाल खामोश हैं.
कौन हैं Pavel Durov
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पावेल ड्यूरोव (Telegram CEO Pavel Durov) एक रूसी नागरिक हैं जिनकी उम्र 39 वर्ष है. पावेल ने 2013 में टेलीग्राम की स्थापना की थी. टेलिग्राम ने काफी तेजी से प्राइवेसी, एन्क्रिप्शन पर काम किया था. वहीं टेलिग्राम ऐप रूस, यूक्रेन और पूर्व सोवियत गणराज्यों में सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए एक महत्वपूर्ण सोर्स बन चुका है. इसके अलावा यह रूस-यूक्रेन संघर्ष के दोनों पक्षों के अधिकारियों द्वारा भी इस्तेमाल किया जाता है.
बने फ्रांसीसी नागरिक
आपको बता दें कि 2014 में पावेल ड्यूरोव ने VKontakte पर लगाए गए सरकारी मांगों का पालन न करने के मामले में रूस छोड़ दिया था. हालांकि बाद में पावेल ने इसे बेच दिया था. इसके बाद 2017 में वह दुबई चले गए. वहीं 2021 में ड्यूरोव ने फ्रांसीसी नागरिकता ली थी.
क्या है विवाद
दरअसल, ड्यूरोव के प्लेटफॉर्म पर दुनियाभर की सरकारों द्वारा कंटेंट सेंसर और बैकडोर पहुंच प्रदान कराने को कहा जा रहा है जिसका वह काफी समय से विरोध कर रहे थे. इससे इनकी छवि एक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के रक्षक के रूप में उभरी है. हालही में टेलीग्राम को चरमपंथी समूहों और अपराधियों द्वारा अवैध कार्यों के लिए काफी जोरों से इस्तेमाल किया जा रहा है. इसी को देखते हुए फ्रांस के साथ-साथ कई यूरोपीय देशों ने सख्त मॉडरेशन नीतियों को लागू न करने के लिए टेलिग्राम की काफी आलोचना की है.
कितनी है इनकी इनकम
अब पावेल ड्यूरोव की इनकम के बारे में बताएं तो फोर्ब्स के अनुसार, पावेल ड्यूरोव 2023 में टॉप बिलियनर्स की लिस्ट में शामिल थे. 2023 में इनकी कुल इनकम करीब 11.5 बिलियन डॉलर थी. वहीं 25 अगस्त 2024 के फोर्ब्स के रिपोर्ट के अनुसार, इनकी 2024 में फिलहाल कुल इनकम 15.5 बिलियन डॉलर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें:
ऐसे Free में अपडेट करें पुराना आधार, 14 सितंबर तक है मौका, जानें डिटेल्स