IIT दिल्ली से ग्रेजुएट फिर पहुंचे Apple, जानिए कौन हैं iPhone 16 के प्रोडक्ट मैनेजर, जिनकी खूब हो रही है चर्चा?
Who is Piyush Pratik: पियूष प्रतीक ने Apple के साथ अपने सफर की शुरुआत 5 साल पहले की थी. वे ITT दिल्ली से ग्रेजुएट हैं. उन्होंने आईआईटी दिल्ली से दो डिग्री हासिल की हैं.
Apple ने आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस फोन की अभी पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है. हर कोई इसके फीचर्स और कीमत के बारे में बात कर रहा है. ऐसे में बहुत से लोगों का ध्यान iPhone 16 के प्रोडक्ट मैनेजर ने भी खींचा है.
दरअसल, Apple लॉन्च इवेंट में iPhone 16 के कैमरा के बारे में डिटेल्स बताने के लिए भारतीय मूल के पियुष प्रतीक के बारे में सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. कई लोग जानना चाहते हैं कि यह भारतीय मूल का शख्स कौन है? बता दें कि एप्पल दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों में से एक है. इसके प्रोडक्ट्स दुनियाभर में पॉपुलर हैं. एप्पल लॉन्च इवेंट में एक भारतीय मूल के शख्स पर सबकी नजर पड़ी, जिसके बारे में हर कोई जानना चाहता है.
कौन हैं पीयूष प्रतीक?
पियूष प्रतीक ने Apple के साथ अपने सफर की शुरुआत 5 साल पहले की थी. वे ITT दिल्ली से ग्रेजुएट हैं. उन्होंने आईआईटी दिल्ली से दो डिग्री हासिल की हैं, जिसमें से एक बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech) और मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी शामिल है.
पियुष ने pple में अपने करियर की शुरुआती जुलाई 2019 में की थी. वे iPhone 13 line-up और iPhone SE (2nd generation) की बतौर प्रोडक्ट मैनेजर लीड कर चुके हैं. साल 2019 से पहले वे Instafit में काम कर चुके हैं, इस कंपनी में वे 2 महीने ही रहे. इसके अलावा InMobi में वे करीब 3 साल तक काम कर चुके हैं. ये एक बेंगलुरु बेस्ड कंपनी है.
आईफोन 16 हुआ लॉन्च
एप्पल ने 9 सितंबर आईफोन 16 को लॉन्च कर दिया. इसे नए रंग अल्ट्रामरीन, टील, और पिंक कलर्स में लॉन्च किया गया है. इसके अलावा इसे व्हाइट और ब्लैक में कलर्स में भी लॉन्च किया है. एप्पल ने एक मजबूत सिरेमिक शील्ड और ग्लास फिनिश देने का भी दावा किया है. इसमें 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइनेटस दी गई है, जो कड़ी धूप में भी कंटेंट देखने को में मदद करती है. इसमें एक कस्टमाइजेबल एक्शन बटन है, जिसमें शॉर्टकट्स सेट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-