सोशल मीडिया जाएंट Facebook ने अपना नया पब्लिक पॉलिसी का चीफ नियुक्त कर दिया है. कंपनी ने पूर्व आईएएस अधिकारी राजीव अग्रवाल को भारत में पब्लिक पॉलिसी का डायरेक्टर बनाया है. फेसबुक इंडिया ने इस बात की जानकारी दी है. अग्रवाल आंखी दास की जगह इस अहम पद पर आए हैं. दास ने पिछले साल एक विवाद में घिरने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. 


कौन हैं राजीव अग्रवाल?
फेसबुक ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 1993 बैच में यूपी कैडर के अधिकारी रहे राजीव अग्रवाल भारत में नए पब्लिक पॉलिसी के चीफ होंगे. वे इस भूमिका में फेसबुक के लिए महत्वपूर्ण पॉलिसी डेवेलपमेंट्स को परिभाषित करेंगे और उन्हें लीड करेंगे. इनमें यूजर्स सेफ्टी सुरक्षा, डेटा प्रोटेक्शन एंड प्राइवेसी शामिल हैं.


UBER के रह चुके पब्लिक पॉलिसी चीफ
राजीव अग्रवाल इस भूमिका में फेसबुक इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजित मोहन के अधीन काम करेंगे. वह भारतीय नेतृत्व टीम का हिस्सा होंगे. इससे पहले राजीव अग्रवाल ऑनलाइन टैक्सी सर्विस प्रोवाइडर UBER में भारत और साउथ एशिया के लिए पब्लिक पॉलिसी के चीफ के तौर पर काम कर चुके हैं. 


26 साल तक सरकार में दी सेवा
राजीव अग्रवाल ने भारतीय प्रशासनिक अधिकारी (IAS) के रूप में 26 साल तक सेवाएं दीं. वह यूपी के नौ जिलों में बतौर जिलाधिकारी के रूप में काम कर चुके हैं. अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में इंटेलेक्चुअल्स प्रोपर्टी राइट्स (IPR) पर भारत की पहली नेशनल पॉलिसी का संचालन किया और भारत के इंटेलेक्चुअल्स प्रोपर्टी ऑफिसेज के डिजिटल चेंज में अहम रोल निभाया. 


ये भी पढ़ें


Facebook Profile Safety: आपके Facebook प्रोफाइल में किसने की तांक झांक, ऐसे लगाया जा सकता है पता


रिश्वत के आरोपों के बीच Amazon का बयान, कहा- 'करप्शन किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं'