अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी एंटरप्रेन्योर श्रीराम कृष्णन को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) पर व्हाइट हाउस का सीनियर पॉलिसी एडवाइजर नियुक्त किया गया है. उनका काम AI को लेकर व्हाइटस हाउस को सलाह देना होगा. ट्रंप ने कहा कि AI में अमेरिकी लीडरशिप को बनाए रखने के लिए डेविड सैक्स और श्रीराम के साथ काम करुंगा. इस नियुक्ति के लिए ट्रंप को धन्यवाद देते हुए कृष्णन ने कहा कि वो इसके लिए सम्मानित महसूस कर रहे हैं.


कौन हैं श्रीराम कृष्णन?


कृष्णन कई कंपनियों में लीडरशिप भूमिकाएं निभा चुके हैं. उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट, ट्विटर, याहू, फेसबुक और स्नैप आदि कंपनियों में उच्च पदों पर काम किया है. उन्होंने अमेरिकी अरबपति एलन मस्क के साथ भी काम किया है. ट्विटर को खरीदने के बाद जब मस्क इसमें बदलाव कर रहे थे, उस समय कृष्णन उनके साथ थे.उन्होंने Andreessen Horowitz (a16z) के साथ भी काम किया है. 2023 में उन्होंने अमेरिका के बाहर लंदन में खुले ऑफिस का प्रभार संभाला था. उन्होंने नवंबर में ही इस कंपनी को अलविदा कहा है.


भारतीय अमेरिकी समुदाय ने किया फैसले का स्वागत


कृष्णन को अहम भूमिका देने के ट्रंप के इस फैसले का भारतीय अमेरिकी समुदाय ने स्वागत किया है. इडियास्पोरा के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजीव जोशीपुरा ने कहा, "इस सम्मानित भूमिका के लिए हम कृष्णन को बधाई देते हैं. पब्लिक पॉलिसी, इंटरनेशनल अफेयर्स, टेक्नोलॉजी और इन्वेस्टिंग में उनकी विशेषज्ञता देश के लिए अमूल्य हैं."



20 जनवरी को शपथ लेंगे ट्रंप



इसी साल नवंबर में चुनाव जीतकर डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति निर्वाचित हो गए हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक शपथ नहीं है. वह 20 जनवरी को शपथ लेंगे. ट्रंप पिछले 13 दशकों में अमेरिका के पहले ऐसे पूर्व राष्ट्रपति हैं, जो दोबारा राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. चुनाव जीतने के बाद से ट्रंप ने अपनी सरकार की कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां कर दी हैं.
 


ये भी पढ़ें-


स्कूली छात्र की मौत के बाद अब इस देश ने बैन किया TikTok, प्रधानमंत्री बोले- 'ऐसे प्लेटफॉर्म बच्चों को बंधक बना रहे'