AC Tips: स्टेबलाइजर का यूज आमतौर पर वोल्टेज में उतार-चढ़ाव से बचाने के लिए किया जाता है. एयर कंडीशनर के लिए स्टेबलाइजर यूज किया जाता है. वोल्टेज में उतार चढ़ाव की वजह से एसी के इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स को नुकसान पहुंचा सकता है. स्टेबलाइजर की मदद से एसी को हमेशा एक जैसा वोल्टेज मिलता है, जिसकी वजह से उसकी लाइफ बढ़ जाती है. साथ ही साथ वह काम भी सही तरीके से करता है.
मार्केट में हर तरह के स्टेबलाइजर मौजूद हैं. आप किसी भी कंपनी के स्टेबलाइजर को खरीद सकते हैं. आमतौर पर स्टेबलाइजर पर 2 से 5 साल तक की वारंटी भी मिलती है. इस लगाने के कई फायदे हैं.
वोल्टेज प्रोटेक्शन में करता है मदद
स्टेबलाइजर वोल्टेज को कंट्रोल करने में मदद करता है. वोल्टेज कम या ज्यादा होने पर उपकरण खराब भी हो सकता है.
बढ़ जाती है गैजेट की उम्र
स्टेबलाइजर लगाने से एसी की उम्र बढ़ जाती है. स्टेबलाइजर वोल्टेज को अप या डाउन नहीं होने देता.
देता है बेहतर परफॉर्मेंस
वोल्टेज कंट्रोल रहने पर उपकरण बेहतर तरीके से काम करता है और जलने की समस्या भी नहीं होती.
220 से 240 वोल्टेज पर यूज करना सही
घर में यूज होने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे फ्रिज, टीवी, पंखा, प्रेस, कूलर और एयर कंडीशनर को 220 से 240 वोल्टेज पर यूज करने के हिसाब से बनाया जाता है. अगर वोल्टेज 220 से कम और 240 से ज्यादा होता है, तो इन इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के खराब होने का डर रहता है. ऐसे में अगर आपके यहां बार-बार वोल्टेज अप और डाउन होता है, तो आपको यहां बताए टिप्स को यूज करना चाहिए.
क्यों डाउन होता है वोल्टेज
वोल्टेज बिजली घर या आपके घर के पास लगे ट्रांसफार्मर में आई खराबी की वजह से अप-डाउन होता है. साथ ही कई बार ज्यादा लोड होने की वजह से भी वोल्टेज डाउन होता है. अगर ऐसा बार-बार होता है, तो आपको बिजली विभाग को इसकी सूचना देनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-
मिनटों में कर पाएंगे Video Editing, AI करेगा पढ़ाई में मदद, आपके काम को बहुत आसान बनाएंगे ये Apps