Smartphone में कैमरा लेफ्ट साइड में ही क्यों होता है? जानें इसके पीछे का दिलचस्प कारण
Mobile Camera Fact: ज्यादातर लोग लेफ्ट हैंड से मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में लेफ्ट साइड में लगे कैमरे से फोटो खींचने या वीडियो शूट करने में आसानी होती है.
Smartphone Camera: आजकल हमारे हर काम में मोबाइल का इस्तेमाल होता है. मोबाइल फोन भी काफी अपडेट हो गए हैं. पहले मोबाइल फोन्स का इस्तेमाल एक-दूसरे से बात करने के लिए किया जाता है, लेकिन अब मोबाइल लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुका है. मोबाइल से ही कई जरूरी काम मिनटों निपटा लिए जाते हैं. जरूरी काम के साथ साथ मोबाइल मनोरंजन का भी साधन बन चुका है. इस सबके बीच क्या आपने कभी नोटिस किया है कि मोबाइल फोन का कैमरा लेफ्ट साइड में ही क्यों होता है? आइए इस रिपोर्ट में हम आपको इसके पीछे वजह बताते हैं.
शुरुआत में बीच में होते थे कैमरे
शुरुआत में जो स्मार्ट फोन्स आते थे, उनके कैमरे बीच में दिए जाते थे, लेकिन फिर धीरे-धीरे ये कैमरे मोबाइल के लेफ्ट साइड में दिए जाने लगे. लेफ्ट साइड में कैमरा देने की शुरुआत सबसे पहले आईफोन ने की थी. इसके बाद ज्यादातर कंपनियों ने कैमरे लेफ्ट साइड में देने शुरू कर दिए थे.
कैमरा लेफ्ट साइड में ही क्यों दिए जाने लगे?
कैमरे के साइड में लगे होने के पीछे मोबाइल का डिजाइन नहीं बल्कि कुछ और ही वजह बताई जाती है. ज्यादातर लोग लेफ्ट हैंड से मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में लेफ्ट साइड में लगे कैमरे से फोटो खींचने या वीडियो शूट करने में आसानी होती है. इसके अलावा जब हम कैमरे को घुमाकर लैंडस्केप मोड में लाते हैं, तो मोबाइल का कैमरा ऊपर की ओर आ जाता है, इससे हम आसानी से लैंडस्केप फोटो ले पाते हैं. इसी वजह से मोबाइल में लेफ्ट साइड में कैमरे दिए जाते हैं.
सेल्फी कैमरे में मिलता है मिरर इफेक्ट
इसके अलावा आपने देखा होगा कि जब हम फ्रंट कैमरे से सेल्फी क्लिक करते हैं, तो वो उल्टी आती है. सेल्फी की पोजिशन लेफ्ट टू राइट या राइट टू लेफ्ट हो जाती है. ऐसे में आपकी सेल्फी में जो नाम लिखा होता है वो उल्टा हो जाता है. ज्यादातर मोबाइल में ये परेशानी होती है. हालांकि सेटिंग में जाकर इसे बदला जा सकता है. दरअसल, ज्यादार मोबाइल में सेल्फी कैमरे में मिरर इफेक्ट दिए जाता है. इसी वजह से जब कोई सेल्फी लेता है तो कैमरे में तो वो सीधी दिखती है, लेकिन फोटो लेने के बाद वो उल्टी हो जाती है.
Airtel 5G Service: भारत में एयरटेल की 5G सर्विस शुरू होने में अभी कितना वक्त लगेगा? जानिए