ये काम किए तो फट सकती है फोन की बैटरी, भूलकर भी न करें ये गलतियां
फोन की बैटरी फटने से हिमाचल प्रदेश में एक लड़की की मौत हो गई थी. इसलिए कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी हैं, जिनसे फोन की बैटरी को फटने से बचाया जा सकता है.
![ये काम किए तो फट सकती है फोन की बैटरी, भूलकर भी न करें ये गलतियां why phone battery blasts and what to do to avoid this damage ये काम किए तो फट सकती है फोन की बैटरी, भूलकर भी न करें ये गलतियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/25/d80521a511c669b88e2540978e6f577017351059616231164_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कुछ दिन पहले हिमाचल प्रदेश में एक मोबाइल की बैटरी फटने से एक लड़की की मौत हो गई थी. यह राज्य का पहला ऐसा मामला था. भले ही आज मोबाइल फोन जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन गए हैं, लेकिन इसे लेकर सावधान रहने की जरूरत है. कई बार जरा-सी लापरवाही बड़ा नुकसान कर सकती है. बैटरी फटने की कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें फोन के साथ-साथ फोन चलाने वाले का भी नुकसान होता है. ऐसे में कुछ चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.
क्यों फटती है फोन की बैटरी?
फोन की बैटरी फटने के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें सबसे कॉमन कारण बैटरी का ज्यादा गर्म होना होता है. जब बैटरी ज्यादा गर्म होती है तो इसमें केमिकल रिएक्शन होता है. इस वजह से हीट बढ़ जाती है और फोन आग पकड़ लेता है.
दूसरा बड़ा कारण बैटरी में किसी प्रकार का फिजिकल डैमेज होना हो सकता है. इसलिए बैटरी को गिरने और मुड़ने देने से और घर पर खोलने से बचना चाहिए. कई बार ज्यादा समय तक फोन को धूप में रखने से, CPU में मालवेयर आने से या बैटरी की केमिकल सरंचना बिगड़ने से भी इसमें आग लग जाती है. कुछ मामलों में मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट के कारण भी बैटरी जल जाती है.
बैटरी को फटने से बचाने के लिए क्या करें?
कुछ सावधानियां बरतकर फोन की बैटरी को फटने से बचाया जा सकता है. इन सावधानियों की मदद से फोन की बैटरी लाइफ भी बढ़ाई जा सकती है. इसके लिए सबसे पहले फोन की बैटरी को किसी भी प्रकार का फिजिकल डैमेज न होने दें. गर्मी के मौसम में अपने फोन को कभी भी धूप में न रखें. अगर फोन गर्म हो गया है तो कुछ देर के लिए इसे ठंडा होने के लिए रख दें. सस्ते के चक्कर में न पड़ें और हमेशा अच्छी क्वालिटी वाले चार्जर और बैटरी का इस्तेमाल करें. चार्जिंग के समय फोन के इस्तेमाल से बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें-
हवाई जहाज में साथ ले गए ये 6 Gadgets तो होगी भारी मुसीबत, खानी पड़ सकती है जेल की हवा!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)