नई दिल्ली: गूगल प्ले स्टोर द्वारा भारतीय ऐप 'रिमूव चाइना एप्स' और 'मित्रों ऐप' को पिछले दिनों प्ले स्टोर से हटा दिया गया. जिसको लेकर गूगल को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. कई यूजर्स ने तो गूगल पर पक्षपात का आरोप भी लगाया दिया. वहीं अब गूगल ने सफाई दी है कि क्यों उसने इन दोनों ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटाया था.
'इसलिए हटाए ऐप'
दरअसल गूगल ने अपने बयान में कहा कि उसने हाल ही में प्ले स्टोर से कई ऐसे ऐप हटाए हैं, जो उसकी नीति का उल्लंघन करते हैं. कंपनी ने कहा कि हाल ही में प्लेटफॉर्म से कई ऐप हटाए गए हैं खासकर भारत में, जिसके बाद कंपनी ने इस कार्रवाई पर अपना स्पष्टीकरण देना जरूरी समझा है. हालांकि गूगल ने अपनी सफाई में 'रिमूव चाइना एप्स' और 'मित्रों ऐप' का नाम नहीं लिया.
'लाखों बार किया गया था डाउनलोड'
बता दें कि 'रिमूव चाइना एप्स एंड्रॉयड स्मार्टफोन से चीन के गेमिंग ऐप और दूसरे सॉफ्टवेयर ऐप को हटाने में मदद करता है. 'मित्रों ऐप को भारत में टिक टॉक के ऑप्शन के तौर पर देखा जा रहा था. ये दोनों ही ऐप हाल ही में प्ले स्टोर से हटा दिए गए थे. इससे पहले इन दोनों एप को भारत में लाखों बार डाउनलोड कर लिया गया था.
'कंपनी की पॉलिसी के खिलाफ'
गूगल प्ले के उपाध्यक्ष समीर सामंत ने इस मामले में कहा कि जब कोई ऐप किसी दूसरे ऐप को हटाने की पैरवी करता है या इस तरह के काम को बढ़ावा देता है, तो गूगल इसे डेवलपर्स और यूजर्स के अपने कम्यूनिटी के हितों में नहीं मानती. उन्होंने बताया था कि एक वीडियो ऐप को तकनीकी नीति के कई उल्लंघन की वजह से प्ले स्टोर से हटाया गया है.
ये भी पढ़ें
अब Google Photos में सीधे फोटो ट्रांसफर कर पाएंगे Facebook यूजर्स, ऐसे करें इस टूल का इस्तेमाल
-
भारत में 13 जुलाई को आ सकता है Google Pixel 4a, Samsung से होगा मुकाबला