लैपटॉप के चार्जर में काला सिलेंडर क्यों बना होता है? आप सोच भी नहीं सकते यह कितने काम का है
Laptop Charger Fact: आपने लैपटॉप के चार्जर में एक सिलेंडर नुमा बॉक्स देखा होगा. क्या आपने कभी सोचा है यह किस काम आता है? इस खबर में हम आपको इसके बारे में ही बताने जा रहे हैं.
Laptop Charger: हम अपनी डेली लाइफ में कई ऐसी चीजें देखते हैं, और इस्तेमाल भी करते हैं, जिनका मतलब हमें नहीं पता होता है. कभी उसको लेकर मन में सवाल आता भी है तो यह सोचकर शांत हो जाते हैं कि छोड़ो जाने दो. लॉकडाउन के समय कई लोगो ने वर्क फ्रॉम होम किया. इसमें लैपटॉप का इस्तेमाल किया गया. अगर आपने भी लैपटॉप का इस्तेमाल किया है या करते हैं तो आपने लैपटॉप के चार्जर को कई बार देखा होगा. क्या आपने कभी नोटिस किया है कि लैपटॉप के चार्जर में एक छोटा सा सिलेंडर नुमा बॉक्स होता है. चलिए अगर नोटिस भी किया है तो क्या आपने कभी सोचा है कि इस बॉक्स का क्या काम है? आज की इस खबर में हम इसी बारे में बात करने जा रहे हैं.
फेराइट सिलेंडर है इसका नाम
लैपटॉप के चार्जर में बना काला गोल सिलेंडर बॉक्स फेराइट बीड या फेराइट चोक के नाम से जाना जाता है. यह फेराइट सिलेंडर भी कहलाता है. यह एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक सर्किट होता है. ये लैपटॉप तक जाने वाली हाई फ्रीक्वेंसी को कम कर देता है. इससे यह फायदा होता है कि फ्रीक्वेंसी कम होने पर डिवाइस के खराब होने के चान्सेस बहुत कम हो जाते हैं. ऐसे में, अगर यह सिलेंडर न दिया जाए तो लैपटॉप बहुत जल्द खराब हो सकता है.
बड़े काम का है यह सिलेंडर
ये काला सिलेंडर बॉक्स लैपटॉप में आने वाली डिस्टर्बेंस को ही कम कर देता है. इसके अभाव में आसपास की रेडियो फ्रीक्वेंसी आपकी स्क्रीन को हिला सकती है. इससे आपकी स्क्रीन में झिलमिलाहट होने लगेगी. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जब लैपटॉप में चार्जिंग के किए करेंट पास किया जाता है तो इससे रेडियो एनर्जी बनती है. यह बॉक्स इस समस्या का समाधान करता है. लैपटॉप के चार्जर पर बने इस सिलेंडर की वजह से ही आपका महंगे से महंगा लैपटॉप लंबे समय तक चल पाता है. यह सिलेंडर डिवाइज में दोनों तरफ से बहने वाले फ्रीक्वेंसी को कम कर देता है. अगर ये सिलेंडर ना हो तो आपका लैपटॉप खराब हो सकता है.
यह भी पढ़ें