OPPO Youtube Channel Block: स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो (OPPO) को सोमवार की शाम में उस वक्त शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा गया, जब OPPO Reno 8 सीरीज के स्मार्टफोन के लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) के दौरान OPPO India का ऑफिशियल यूट्यूब (YouTube) चैनल सस्पेंड या ब्लॉक हो गया. बता दें कि 18 जुलाई 2022 की शाम 6 बजे ओप्पो के फ्लैगशिप स्मार्टफोन OPPO Reno 8, OPPO Reno 8 Pro, OPPO Pad Air टैबलेट और TWS इयरबड्स OPPO Enco X2 की लॉन्चिंग चल रही थी, उसी वक्त यूट्यूब के नियमों के उल्लंघन के आरोप में OPPO India के ऑफिशियल यूट्यूब (YouTube) चैनल को सस्पेंड कर दिया गया. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.
YouTube के नियमों का हुआ उल्लंघन?
YouTube के नियमों के उल्लंघन के आरोप में OPPO India के ऑफिशियल यूट्यूब (YouTube) चैनल को सस्पेंड कर दिया गया. फिर OPPO के यू-ट्यूब चैनल पर एक नोटिफिकेशन आया कि यूट्यूब के टर्म ऑफ सर्विस (Term of Service) के उल्लंघन के चलते चैनल पर सस्पेंड कर दिया गया है. हालांकि इस मामले में अब तक ओप्पो कंपनी की तरफ से कोई किसी तरह का कोई खुलासा नहीं किया गया है.
YouTube Channel क्यों हुआ Block?
ऐसी सूचना मिली है कि ओप्पो (OPPO) की तरफ से OPPO Reno 8 सीरीज के स्मार्टफोन की तुलना Apple iPhone से की गई, जिसके खिलाफ शिकायत के बाद कंपनी के चैनल को सस्पेंड कर दिया गया. बता दें, इससे पहले ओप्पो ब्रांड 4,389 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी के मामले में विवादों में घिरा हुआ है. डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की तरफ से इस मामले में ओप्पो (Oppo) को जवाब-तलब किया गया है.
OPPO Reno 8 समेत इन प्रोडक्ट की हुई लॉन्चिंग
ओप्पो (Oppo) की तरफ से दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन ओप्पो रेनो 8 5जी (OPPO Reno 8 5G) और ओप्पो रेनो 8 प्रो 5जी (OPPO Reno 8 Pro 5G) को मार्केट में उतारा गया है. साथ ही ओप्पो ने अपने पहले टैबलेट OPPO Pad Air और TWS इयरबड्स OPPO Enco X2 को भी पेश कर दिया है.
Google Play ने दी चेतावनी, 20 जुलाई तक भरना होगा ये फॉर्म, डाटा सुरक्षा को लेकर उठाया कदम