Why are emojis mostly yellow: आज के टाइम में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स वॉट्सऐप, फेसबुक और इंस्टाग्राम से सभी लोग वाकिफ हैं. जब आप चैट करते हैं तो अपने इमोशन्स बयां करने के लिये शब्दों की जगह इमोजी यूज करते होंगे, लेकिन क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि स्माइली और इमोजी का रंग पीला क्यों होता है? वॉट्सऐप पर 800 से ज्यादा ईमोजी मौजूद हैं, जो कि अलग-अलग इमोशन के लिए हैं. आइए जानते हैं कि इमोजी के पीला होने के पीछे क्या कारण है.
वैसे तो स्माइली और इमोजी के पीले होने के पीछे का कोई सटीक जवाब नहीं है, लेकिन इसको लेकर अलग-अलग कारण बताए जाते हैं. कोरा (Quora) पर कुछ लोगों का मानना है कि इमोजी का कलर पीला इसलिए होता है क्योंकि पीला कलर खुशी को दर्शाता है और यह इकलौता ऐसा कलर है जो हमारी आंखों को साफ दिखता है इसलिए इमोजी का कलर पीला होता है. इसके अलावा कुछ लोग कहते हैं कि पीला रंग स्किन (त्वचा) टोन से मेल खाता है, इसलिए स्माइली और इमोजी पीले रंग के होते हैं.
इमोजी का कलर क्यों होता है पीला?
इमोजी और स्माइलीज को लेकर स्विफ्ट मीडिया ने एक रिसर्च की जिसके बाद कई कारण सामने आए. जिसमें बताया गया कि इमोजी का कलर स्कीन टोन (skin tone) से मिलता-जुलता बनाया गया है. ऐसा इसलिए भी है कि हंसता और खिलता हुआ चेहरा पीललगता है, इसलिए इमोजीज का रंग पीला होता है. स्टीकर्स और गुब्बारे वाले आइकन्स का रंग भी पीला ही होता है, जो कि खुशी का प्रतीक होता है. वहीं यह तर्क भी दिया गया है कि हंसता हुआ चेहरा पीले बैकग्राउंड पर ज्यादा बेहतर दिखता है.
इसके साथ ही स्टडी में इमोजी को लेकर यह भी बताया गया है कि यह एक मोबाइल इंगेजमेंट प्लेटफॉर्म है. दुबई में मनोवैज्ञानिक डॉक्टर सलीहा अफ्रीदी बताती हैं कि जब भी हम अपने इमोशन्स को चेहरे से नहीं दिखा पाते हैं, तब वो चीज हम इमोजी से दिखाते हैं.
यह भी पढ़ें:-