5G Service: भारत में 5जी सर्विस रोल आउट हो चुकी है. इसे कई शहरों में शुरू कर दिया गया है. जियो की 5जी सर्विस अब लखनऊ, त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद, चंडीगढ़, मोहाली, पंचकुला, जीरकपुर, खरार और डेराबस्सी जैसे शहरों में अवेलेबल हैं. जियो ने कुछ ऐसे क्षेत्रों में भी 5जी शुरू किया है जहां एयरटेल 5जी नहीं ला पाया है. एयरटेल की बात करें तो एयरटेल कुल 19 शहरों में पहुंच चुका है. एयरटेल पुणे, गुरुग्राम, गुवाहाटी, पानीपत, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, वाराणसी, नागपुर, सिलीगुड़ी, गांधीनगर, अहमदाबाद, हैदराबाद, इंपाल, शिमला, बेंगलुरु, विशाखापट्टनम, लखनऊ और पटना में अवेलेबल है.
आपको अभी 5G सेवाओं पर स्विच करने से क्यों बचना चाहिए
5G नेटवर्क काफी शानदार है. यह यूजर्स को 10 गुना तेज इंटरनेट स्पीड ऑफर करता है. इतनी तेज स्पीड के साथ यह बहुत तेज़ी से डाटा भी खाता है. जिन लोगों ने नेटवर्क की टेस्टिंग की है, वे इस फैक्ट को जान चुके हैं कि 5जी बहुत तेज़ी से डेटा से डाटा खाता है. यूजर्स का कहना था कि एक बार जब आप अपने स्मार्टफोन पर 5G तक पहुंच प्राप्त कर लेते हैं और इसे एक्टिव कर लेते हैं, तो आपका डेटा कुछ ही समय में खत्म हो जाएगा, और आपको पता भी नहीं चलेगा. इसके अलावा, कुछ लोगों ने नेटवर्क की समस्या की भी शिकायत की है.
डेटा है बहुत जरूरी
ऐसे में अगर आप 5जी नेटवर्क पर स्विच करने के बारे में सोच रहे हैं तो जरा रुकिए! और देखिए कि क्या 4जी से आपका काम ठीक तरह हो रहा है? अगर हां तो आपको 4जी के साथ ही फिलहाल आगे बढ़ना चाहिए. इसके साथ ही, वे लोग जो ज्यादा डाटा का इस्तेमाल करते हैं या स्मार्टफोन और ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं वे तो इस बारे में दो बार सोचें, क्योंकि आपके स्मार्टफोन में डेटा बहुत जल्द खत्म होगा. याद दिला दें कि खाने के लिए भुगतान करने से लेकर कैब बुक करने तक, इन दिनों डेटा बहुत जरूरी है.
यह भी पढ़ें