Wikipedia News: दिल्ली हाईकोर्ट ने Wikipedia पर बैन लगाने की चेतावनी दी थी, जिसके बाद अब Wikipedia ने अपनी स्थिति साफ कर दी है. दरअसल, Wikipedia के लिए एक मामले में कोर्ट में सुनवाई चल रही थी. Wikipedia पर आरोप था कि इस पर दी गई जानकारी सही नहीं होती है और अपमान सूचक होती है. इसके बाद कोर्ट ने Wikipedia पर बैन लगाने की चेतावनी दी. कोर्ट की चेतावनी के बाद अब Wikimedia फाउंडेशन ने अपनी स्थिति साफ कर दी है. 


विकिपीडिया की जिम्मेदारी विकिमीडिया फाउंडेशन संभालता है. अपने बयान में फाउंडेशन ने कहा कि वे भारत के प्रति समर्पित हैं और बैन जैसी स्थिति का सामना ना करने के लिए वे जल्दी दी जरूरी कदम उठाएंगे. अपने आधिकारिक बयान में विकिमीडिया ने कहा, 'हम ये सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि भारत के लोगों का खुले और सुरक्षित एनवायरनमेंट में मुफ्त और भरोसेमंद जानकारी शेयर करने और उस तक पहुंचने का अधिकार बना रहे.'


जानें पूरा मामला


दरअसल, कंपनी का ये बयान हाईकोर्ट बेंच की चेतावनी के बाद आया है. ये बेंच एक न्यूज एजेंसी द्वारा किए गए केस की सुनवाई कर रही थी, जिसमें एजेंसी ने विकिपीडिया पर गलत और अपमानजनक जानकारी देने का आरोप लगाया था. इस मामले में विकिपीडिया ने कहा कि उनके पेज पर कंटेंट वालंटियर द्वारा जानकारी दी जाती है. कंटेंट वालंटियर द्वारा पब्लिक सोर्स से मिली जानकारी के आधार रक एडिट किया जाता है. दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में विकिपीडिया से कहा कि अगर वे कोर्ट का सहयोग नहीं करते हैं तो कोर्ट भारत सरकार से कार्रवाई करने के लिए कह सकता है और फिर विकिपीडिया को भारत से बैन भी किया जा सकता है.  


क्या है Wikipedia?


बता दें कि Wikipedia पर फ्री में किसी भी विषय पर जानकारी मिलती है. ये सभी जानकारी वालंटियर द्वारा दी जाती है. हालांकि, कोई भी व्यक्ति Wikipedia पर मौजूद जानकारी को एडिट कर सकता है. ये प्लेटफॉर्म पूरी तरह फ्री है. 


ये भी पढ़ें-


Free Fire Max Redeem Codes Today: 8 सितंबर 2024 के 100% वर्किंग रिडीम कोड्स, नए आइटम्स पाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स