TikTok Ban: अमेरिका में रविवार तक टिकटॉक पर बैन लग जाएगा. बाइटडांस के मालिकाना हक वाली कंपनी टिकटॉक को अगर यहां अपने ऑपरेशन जारी रखने हैं तो बिकना ही पड़ेगा. संभावित खरीदारों की सूची में एलन मस्क का नाम सबसे पहले आ रहा है. अब इस रेस में मिस्टर बीस्ट भी शामिल हो गए हैं. कुछ अन्य संभावित दावेदारों के साथ अब यह रेस मजेदार हो गई है. हालांकि, मस्क का नाम इसमें सबसे आगे है.
क्यों बैन होने जा रही टिकटॉक?
दरअसल, पिछले काफी समय से अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर चल रहा है. इस दौरान अमेरिका ने कई चीनी कंपनियों को ब्लैकलिस्ट भी कर दिया है. टिकटॉक पर यह आरोप है कि वह अमेरिकी यूजर्स के डेटा को चीनी सरकार के साथ शेयर करती है. इसी आरोप के चलते टिकटॉक को बैन किया जा रहा है. पिछले सप्ताह यहां के सुप्रीम कोर्ट ने भी टिकटॉक पर लगाए गए बैन को सही ठहराया है.
टिकटॉक के पास आगे क्या रास्ता
बाइटडांस को बैन से बेचने के लिए टिकटॉक के अमेरिकी ऑपरेशन किसी और को बेचने पड़ेंगे. कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि चीनी अधिकारी अमेरिकी अरबपति एलन मस्क के इर्द-गिर्द अपनी योजना बना रहे हैं. अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति के साथ निकटता को देखते हुए वे मस्क को टिकटॉक बेच सकते हैं. हालांकि, बाइटडांस ने ऐसी खबरों का खंडन किया है. मस्क के टिकटॉक खरीदने के कयासों को कंपनी ने 'कोरी कल्पना' बताया है.
संभावित खरीदारों की सूची में ये नाम
जैसा हमने आपको पहले बताया कि खरीदारों की सूची में मस्क का नाम सबसे आगे है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मस्क इस सौदे के लिए 40-50 बिलियन डॉलर की रकम चुका सकते हैं. दूसरा नाम यूट्यूबर जेम्स जिम्मी डोनाल्ड सन (MrBeast) का है. उन्होंने खुद अपना नाम आगे बढ़ाया है. अन्य संभावित खरीदारों में अरबपति फ्रैंक मैक्कोर्ट और केविल ओ'लैरी, बॉबी कोटिक, डग मैक्मिलन और माइक्रोसॉफ्ट आदि शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-
क्या UPI पिन डालते ही उड़ जाएगा पैसा? Jumped Deposit Scam पर NPCI ने दी सफाई