Smartphone Future : स्मार्टफोन को लेकर टेक्नोलॉजी काफी आगे बढ़ चुकी है. आज स्मार्टफोन में कैमरा से लेकर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट तक काफी बदलाव आए हैं इतना ही नहीं स्मार्टफोन के सैटेलाइट कनेक्टिविटी के संबंध में कई चेंजेज देखे जा सकते हैं. स्मार्टफोन को लेकर टेक्नोलॉजी पर लगातार डेवलपमेंट हो रहा है. बता दें कि आने वाले टाइम में और भी काफी डेवलपमेंट देखने को मिलेंगे. एक्सपर्ट्स का कहना है कि भविष्य में टेक्नोलॉजी इस कदर स्मार्ट हो जाएगी कि फोन गायब हो जाएंगे. चलिए स्मार्टफोन के फ्यूचर को लेकर विस्तार से जानते हैं.
भविष्य का स्मार्टफोन
साल 2022 की शुरुआत में माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स ने स्मार्टफोन को लेकर बात की थी. उनका कहना था कि टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो जाएगी कि स्मार्टफोन का यूज पूरी तरह बदल जाएगा. दरअसल बता दें कि उनका कहना था कि स्मार्टफोन को एक इलेक्ट्रॉनिक टैटू (Electronic Tattoo) से बदला जा सकता है. इसका मतलब यह हुआ कि आने वाले वक्त में स्मार्टफोन की जगह पर इलेक्ट्रॉनिक टैटू का इस्तेमाल किया जा सकता है.
बिल गेट्स ने कहा कि आने वाले वक्त में स्मार्टफोन पॉकेट में रखकर चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि स्मार्टफोन को बॉडी में इंटीग्रेट किया जा सकेगा. कहने का मतलब यह है कि स्मार्टफोन को इलेक्ट्रॉनिक टैटूज में कन्वर्ट कर दिया जाएगा. दरअसल ये टैटूज चिप ही होंगे जिनको बॉडी में फिट कर सकेंगे.
नोकिया ने भी की स्मार्टफोन के फ्यूचर की बात
बता दें कि आने वाले वक्त के स्मार्टफोन को लेकर नोकिया के CEO Pekka Lundmark ने अपनी बात कही, उनका कहना है कि साल 2030 तक स्मार्टफोन के कॉमन इंटरफेस में काफी चेंजेज आ जाएंगे. वजह यह है कि तब तक 6G नेटवर्क आ चुका होगा और स्मार्टफोन को स्मार्ट ग्लास या इसी तरह का कुछ अन्य डिवाइस इस्तेमाल किया जा रहा होगा. बता दें कि Pekka Lundmark का भी यही कहना है कि स्मार्टफोन से जुड़ी काफी चीजों को साल 2030 तक बॉडी में इंटीग्रेट किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें-
Vivo X Fold+ फोन जल्द होगा लॉन्च, मिलेगी 4,600mAh Dual-Cell बैटरी!
बच्चों पर निगरानी के लिए Instagram ने पेश किए ये शानदार फीचर्स