Internet Shutdown On 16 January: इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि 16 जनवरी को इंटरनेट बंद हो जाएगा. इंस्टाग्राम से लेकर WhatsApp तक, लोग इस दावे को वायरल कर रहे हैं. 16 जनवरी नजदीक होने के कारण कई लोग इस दावे पर भरोसा करते हुए यह मान बैठे हैं कि इंटरनेट बंद होने वाला है. आइये जानते हैं कि दावे की शुरुआत कैसे हुई और क्या यह दावा सच है या सोशल मीडिया पर फैलने वाली एक और अफवाह.


दावे में कही जा रहीं ये बातें


सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे वीडियोज में बताया गया है कि 'द सिम्पसन्स' कार्टून ने 16 जनवरी, 2025 को दुनियाभर में इंटरनेट बंद होने की भविष्यवाणी की थी. यह भी कहा जा रहा है कि इस कार्टून की कोई भी भविष्यवाणी भी झूठ नहीं होती है. इस वीडियो में दर्शाया गया है कि एक शार्क समुद्र के नीचे से जाने वाली इंटरनेट केबल्स को काट देती है. इस वजह से पूरी दुनिया में इंटरनेट ठप्प हो जाता है.  वीडियो में आगे इस घटना का संबंध अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह से भी जोड़ा जा रहा है.


क्या सच में 16 जनवरी को बंद हो जाएगा इंटरनेट?


जानकारों और फैक्ट चेकर्स का कहना है कि यह दावा पूरी तरह से झूठ है. 'द सिम्पसन्स' ने ऐसी कोई भविष्यवाणी नहीं की है. जिस वीडियो को इसका आधार बनाया जा रहा है, उसे एडिट किया गया है. ऐसे में इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है कि 16 जनवरी को इंटरनेट बंद हो जाएगा. दूसरी तरफ ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह भी 16 जनवरी को न होकर 20 जनवरी को है. इसलिए सोशल मीडिया पर चलने वाले ऐसे बेबुनियाद दावों से सावधान रहें. ऐसे वायरल दावों को आगे शेयर न करें और न ही बिना जांचे-परखें ऐसे वीडियो पर भरोसा करें.


ये भी पढ़ें-


आज बंद हो जाएगी BSNL की यह सर्विस, लाखों लोगों पर पड़ेगा असर