लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Windows 11 की रिलीज डेट का खुलासा हो गया है. पांच अक्टूबर से यूजर्स के लिए इसे रोलआउट कर दिया जाएगा. इस दिन से सिस्टम में विंडो अपग्रेड की जा सकेगी. यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरिएंस देने के लिए इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. खासतौर पर इसमें एंड्रॉयड ऐप्स का भी सपोर्ट दिया गया है. हालांकि इसके लिए यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. विंडोज मार्केटिंग के जनरल मैनेजर आरोन वुडमैन के मुताबिक Microsoft प्रीव्यू करेगी और कुछ महीनों में एंड्रॉयड ऐप सपोर्ट और एक्सेस सिर्फ विंडोज इनसाइडर तक ही होगा. 


एंड्रॉयड ऐप्स के लिए Amazon से मिलाया हाथ
वुडमैन ने कहा कि हम Amazon और Intel के साथ हमारे सहयोग के जरिए Windows 11 और माइक्रोसॉफ्ट स्टोर में एंड्रॉयड ऐप्स लाने के लिए काम कर रहे हैं और इसे जल्द से जल्दी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. कुछ महीनों में विंडोज इनसाइडर्स के लिए एक प्रीव्यू के साथ इसकी शुरुआत की जाएगी. 


फ्री में कर सकेंगे अपडेट
Windows 11 पहले सिर्फ उन सलेक्टेड यूजर्स के लिए ही अवेलेबल था जो विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम का हिस्सा थे, लेकिन अब पांच अक्टूबर को ये सभी यूजर्स के लिए अवेलेबल होगा. कोई भी अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को Windows 11 को फ्री में अपडेट कर सकेगा. इसके Windows 11 के साथ प्रीलोडेड लैपटॉप भी अवेलेबल होंगे. 


नए लुक के साथ मिलेगा काफी कुछ नया
Microsoft ने Windows 11 में कई बदलाव किए हैं. इसके डिजाइन, इंटरफेस और स्टार्ट मीनू आपको चेंज दिखेगा. इसके अलावा विंडोज स्टार्ट साउंड में भी आपको बदलाव नजर आएगा. Windows 11 में वेलकम स्क्रीन के साथ Hi Cortana को कंपनी ने अब हटा दिया है.  Windows 11 को एक नया लुक दिया गया है, जिसमें कई अट्रैक्टिव और एडवांस थीम्स मिल रहे हैं. जब आप इसे अपडेट करेंगे तो आपको हर बार एक अलग तरह का ग्राफिक्स नजर आएगा. 


कई विंडो में काम करेगी एक स्क्रीन
Windows 11 का टास्कबार पहले की तुलना में काफी बदल दिया गया है. इसमें आइकन सेंटर में नजर आएंगे, जो आपका अनुभव काफी रोमांचक बना देंगे. इतना ही नहीं इसका स्टार्ट मेनू भी काफी बदल गया है. खास बात यह है कि इस सिस्टम में आप एक स्क्रीन पर कई विंडो में काम कर सकेंगे. इसे स्नेप लेआउट कहा गया है. कई लोग मल्टीटास्क करते हैं ऐसे में यह उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. 


ये भी पढ़ें


Airtel Black अपनाएं और मोबाइल, वाई फाई, डीटीएच के अलग-अलग कनेक्शन से छुटकारा पाएं


15000 रुपये में ये हैं 6 GB रैम और 6000mAh की बैटरी वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स, जानें कीमत और फीचर्स