दुनिया की जानी मानी टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने भारत में अपनी नई विंडोज 11 (Windows 11) को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है. ये विंडोज 10 PC पर फ्री अपग्रेड के जरिए अवेलेबल कराया जा रहा है. वहीं नए PC या फिर लैपटॉप में ये प्री-इंस्टॉल मिल रहा है. कंपनी के मुताबिक Asus, HP, और Lenovo जैसे लैपटॉप और पीसी में Windows 11 प्री-इंस्टॉल मिल रहा है. वहीं कंपनी ने कहा है कि Acer और Dell के लैपटॉप में ये जल्द ही मिलेगा. 


Microsoft के अनुसार Windows 11 को ‘Download and Install’ को सेलेक्ट करने के बाद माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर लाइसेंस की टर्म्स एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करना होगा, इसके बाद ही यूजर्स इसे डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकेंगे. 


ऐसे अपने PC और लैपटॉप में इंस्टॉल करें Windows 11


Windows 11 इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आपको Windows 11 सॉफ्टवेयर डाउनलोड पेज पर जाना होगा. 
इसके बाद Windows 11 इंस्टॉलेशन असिस्ट की मदद से Download Now पर जाकर आगे के स्टेप फॉलो करने होंगे. 
अब यहां ‘Create Windows 11 Installation Media’ पर जाएं और बूट होने वाली USB ड्राइव या DVD क्रिएट कर लें. 
इतना करने के बाद आप डिस्क इमेज (ISO) को bootable मीडिया या वर्चुअल मशीन इंस्टॉल के लिए डाउनलोड कर लें. 
यहां दिए गए इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करके आप Windows 11 इंस्टॉल कर पाएंगे.


ये भी पढ़ें


WhatsApp वॉइस मैसेज के लिए ला रहा शानदार फीचर, दुगना हो जाएगा चैटिंग का मजा


Facebook, WhatsApp, Messenger और Instagram क्यों हुए डाउन और कितना हुआ इससे नुकसान, जानें सारी डिटेल