WhatsApp ग्रुप के नोटिफिकेशंस से हैं परेशान? इस नए फीचर की मदद से मिलेगा छुटकारा
WhatsApp इस साल कई नए फीचर्स यूजर्स के लिए लेकर आने वाला है. इसमें एक फीचर की मदद से आप ग्रुप की नोटिफिकेशंस को हमेशा के लिए म्यूट कर सकते हैं.
![WhatsApp ग्रुप के नोटिफिकेशंस से हैं परेशान? इस नए फीचर की मदद से मिलेगा छुटकारा With the new feature of whatsApp you can mute group notifications forever WhatsApp ग्रुप के नोटिफिकेशंस से हैं परेशान? इस नए फीचर की मदद से मिलेगा छुटकारा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/28034219/WhatsApp-Image-2020-07-27-at-10.10.55-PM.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: एक रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सऐप कई फीचर्स पर काम कर रहा है उनमें से एक ये भी है. इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप whatsApp की नोटिफिकेशंस से कई बार यूजर्स परेशान हो जाते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी एक नया फीचर लेकर आ रही है. इस फीचर के बाद ग्रुप्स के नोटिफोकेशंस को हमेशा के लिए mute कर सकते हैं.
WABetaInfo की मानें तो लेटेस्ट व्हाट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड वर्जन 2.20.197.3 में नया mute always ऑप्शन दिखाई दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक अब वॉट्सऐप ग्रुप नोटिफिकेशंस म्यूट करने पर यूजर्स को One Year के ऑप्शन की जगह Always का ऑप्शन मिलेगा. इस फीचर के आने के बाद यूजर्स खुद सेटिंग नहीं चेंज करेंगे तब तक वॉट्सऐप नोटिफिकेशंस म्यूट रखेगा.
नोटिफिकेशन से मिलेगी निजात
इससे पहले whatsApp के यूजर्स किसी ग्रुप के नोटिफिकेशंस को एक साल के लिए म्यूट रख सकते थे, लेकिन अब इसमें Always का ऑप्शन मिलेगा. ये फीचर उन लोगों के लिए खास हो सकता है जो किसी ग्रुप में जुड़े गए हैं और चाह कर भी ग्रुप लेफ्ट नहीं कर सकते हैं. यूजर्स कभी भी इन ग्रुप्स के चैट और मैसेज देख सकते हैं और म्यूट होने पर हर मैसेज आते ही यूजर्स को उसका नोटिफिकेशन नहीं दिया जाता.
बीटा यूजर्स को मिल रहा अपडेट
अभी ये ऑप्शन वॉट्सऐप के बीटा वर्जन में मिल रहा है और सभी यूजर्स को सेटिंग्स में नहीं दिखाई देगा. बीटा यूजर्स अपने ऐप को प्ले स्टोर पर अपडेट कर इसे इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा वॉट्सऐप 'मल्टी डिवाइस सपॉर्ट' भी यूजर्स के लिए पेश करेगा, जिसके जरिए एक ही नंबर से अलग-अलग डिवाइसेज में वॉट्सऐप अकाउंट चलाया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें
Qualcomm Quick Charge 5: सिर्फ 15 मिनट में फुल चार्ज होगी स्मार्टफोन की बैटरी, Oppo से है मुकाबला Samsung Galaxy Tab S7, S7 + के फीचर्स लीक, फास्टर एस-पेन के साथ हो सकता है लॉन्च![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)